भारत-पाकिस्तान तनाव: भोपाल में कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा; पटवारी बोले-हर नागरिक सेना के साथ

भोपाल में कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा; पटवारी बोले-हर नागरिक सेना के साथ
X

India-Pakistan Tension: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार (9 मई) शाम कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकालकर पाकिस्तान की कायराना हरकतों का विरोध किया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, पाकिस्तान हमारे देश की आत्मा पर जो हमला किया है, भारतीय सेना उसे मुंहतोड़ जवाब देगी।


सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाएगी तिरंगा यात्रा

चीफ जीतू पटवारी ने कहा, हमारे जवान सीमा पर पाकिस्तानी हमलों का डटकर विरोध कर रहे हैं, लेकिप देश के अंदर हर भारतीय इस हमले के खिलाफ खड़ा है। कांग्रेस की यह तिरंगा यात्रा हमारे सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाने के लिए है।


दिग्विजय सिंह ने कहा

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, किसी नागरिक संपत्ति पर कोई हमला नहीं हुआ। भारत ने आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। पाकिस्तान ने जिस तरह से आतंकी मसूद अजहर के परिवार के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। उससे स्पष्ट है कि वह आतंकवाद का समर्थन करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story