रेत माफिया का दुस्साहस: मैहर में नायब तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश, बाल-बाल बचे अधिकारी

रेत माफिया का दुस्साहस: मैहर में नायब तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश, बाल-बाल बचे अधिकारी
मध्य प्रदेश के मैहर जिले में शुक्रवार (4 जुलाई, 2025) दोपहर चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रामनगर तहसील के कुबरी गांव में अवैध रेत खनन रोकने पर माफिया के गुर्गों ने नायब तहसीलदार रोशन रावत को ट्रैक्टर से कुचलने की नाकाम कोशिश की। घटना दोपहर 12 बजे उस समय हुई, जब रावत राजस्व टीम के साथ अतिक्रमण कार्रवाई करने जा रहे थे।
पीछे न हटते तो हो जाती थी बड़ी घटना
नायब तहसीलदार रोशन रावत मुन्नी बाई रजक की शिकायत पर कुबरी गांव पहुंचे थे, लेकिन रास्ते में अवैध रेत से भरी ट्रॉली देखी और उसे रोककर पूछताछ करना चाहा, लेकिन ट्रैक्टर चालक रावेंद्र उर्फ नेपाली ने ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ा दी। गनीमत रही कि नायब तहसीलदार समय रहते पीछे हट गए अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी।
ट्रैक्टर सड़क पर रेत गिराकर फरार
हमले के बाद ट्रैक्टर चालक सड़क पर जानबूझकर रेत गिराते हुए फरार हो गया। अधिकारियों ने तीन संदिग्धों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे हाथ नहीं लगे। घटना की शिकायत रामनगर थाने में दर्ज कराई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, 40-50 ग्रामीण मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने भी इस घटना को देखा।
प्रशासन पर उठे सवाल
रेत खनन पर प्रतिबंध के बावजूद मर्यादपुर चौकी क्षेत्र में खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन, विशेषकर मर्यादपुर चौकी प्रभारी की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने बताया, इलाके में लंबे समय से रेत माफिया सक्रिय हैं। स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत की बातें भी चर्चा में रहती हैं।
प्रशासन सख्त, FIR दर्ज की जा रही
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, घटना बेहद गंभीर है और आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। नायब तहसीलदार रावत ने कहा, हम सिर्फ अपना कर्तव्य निभा रहे थे। ऐसे हमले डराने वाले हैं, लेकिन इससे हम पीछे नहीं हटेंगे।
मैहर की यह घटना दर्शाती है कि अवैध रेत खनन माफिया कितने बेकाबू और दुस्साहसी हो चुके हैं। जब सरकारी अधिकारी ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा पर सवाल उठना स्वाभाविक है। प्रदेश सरकार को इस दिशा में तुरंत, कठोर और निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।