IIIT भोपाल ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2025: मंत्री टेटवाल बोले – तकनीकी ज्ञान और नवाचार से ही भारत बनेगा विश्व गुरु

MP सरकार के मंत्री गौतम टेटवाल IIIT भोपाल में दीक्षारंभ 2025 के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए।
संजीव सक्सेना, भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मैनिट कैंपस स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) में दीक्षारंभ 2025 ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ। चार दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में नए छात्रों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. गौतम टेटवाल ने छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल डिग्री या नौकरी ही शिक्षा का लक्ष्य नहीं है, बल्कि चरित्र निर्माण, जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि तकनीकी ज्ञान और नवाचार ही भारत को विश्व गुरु बनाएंगे।
कितने विद्यार्थियों ने लिया एडमिशन?
IIIT-2025 बैच के लिए कुल 788 छात्रों ने प्रवेश लिया है, जिनमें 660 विद्यार्थियों ने बीटेक में, 48 विद्यार्थियों ने एमटेक में, 71 विद्यार्थियों ने एमसीए में और 9 विद्यार्थियों ने पीएचडी में एडमिशन लिया।
विद्यार्थियों से मंत्री टेटवाल का संदेश
मंत्री टेटवाल ने कहा कि भारत आज सूचना प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसे अभियानों ने युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने का आत्मविश्वास दिया है।
उन्होंने विश्वास जताया कि IIIT-2025 बैच के विद्यार्थी भी आने वाले समय में अपनी मेहनत और नवाचार से प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह और शुभांशु शुक्ला का किया जिक्र
मंत्री ने कहा कि इस संस्थान ने पहले भी देश को कई प्रतिभाशाली चेहरे दिए हैं। इनमें विंग कमांडर व्योमिका सिंह (ऑपरेशन सिंदूर की नेतृत्वकर्ता), कर्नल सोफिया कुरेशी और शुभांशु शुक्ला (अंतरिक्ष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले) का नाम शामिल है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए विद्यार्थी भी ऐसे ही वैश्विक स्तर पर उपलब्धियां हासिल करेंगे।
