IAS Transfer: मनीष सिंह को तकनीकी शिक्षा और खेल विभाग की जिम्मेदारी, कई अफसरों के प्रभार बदले

central government ias officers reshuffle new postings
X

ias officers reshuffle

IAS Transfer Posting : मनीष सिंह को तकनीकी शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव और खेल युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला। जानिए और किन अफसरों के बदले प्रभार।

IAS Transfer Posting : मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने सीनियर आईएएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। वरिष्ठ IAS अधिकारी मनीष सिंह को तकनीकी शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त कर खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मनीष सिंह हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) से लौटे हैं। नई पोस्टिंग की प्रतीक्षा में थे।

3 सीनियर IAS से वापस लिए प्रभार

सरकार ने इस प्रशासनिक सर्जरी में तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों (मनु श्रीवास्तव, विवेक पोरवाल और रश्मि अरुण शमी) से उनके अतिरिक्त प्रभार वाले विभाग वापस लिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

उज्जैन नगर निगम को मिला नया आयुक्त

IAS अधिकारी अभिलाष मिश्रा को उज्जैन नगर निगम का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है। सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के सिलिसले में यह बदलाव काफी अहम माना जा रहा है। IAS अभिलाष की नियुक्ति से नगर निगम प्रशासन के सुचारू संचालन और शहर में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।


अर्चना सोलंकी को उप सचिव, कार्मिक विभाग

IAS अर्चना सोलंकी को कार्मिक विभाग में उप सचिव बनाई गई हैं। जबकि, मुख्यमंत्री के डिप्टी सेक्रेटरी संदीप केरकट्टा को बीज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अर्चना विभागीय प्रशासन, कार्मिक मामलों और सेवा शर्तों से जुड़े कार्य देखेंगी। संदीप केरकट्टा कृषि और बीज उत्पादन की योजनाओं की निगरानी करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story