हास्य कवि प्रदीप चौबे की पत्नी ने पेश की मिसाल: विधवा बहू की रचाई शादी, बड़े बेटे-बहू ने किया कन्यादान

विधवा बहू की रचाई शादी, बड़े बेटे-बहू ने किया कन्यादान
X
स्वर्गीय हास्य कवि प्रदीप चौबे की पत्नी विनीता चौबे ने अपनी विधवा बहू की दूसरी शादी करवा कर न केवल उसकी जिंदगी को एक नई दिशा दी, बल्कि सामाजिक रुढ़ियों को भी खुली चुनौती दी।

MP News: ग्वालियर की एक सास ने ऐसा कदम उठाया है, जिसने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है। स्वर्गीय हास्य कवि प्रदीप चौबे की पत्नी विनीता चौबे ने अपनी विधवा बहू की दूसरी शादी करवा कर न केवल उसकी जिंदगी को एक नई दिशा दी, बल्कि सामाजिक रुढ़ियों को भी खुली चुनौती दी।

कहते हैं, मां सिर्फ जन्म देने वाली ही नहीं होती, वो जीवन संवारने वाली भी होती है। विनीता चौबे ने यही करके दिखाया। बेटे आभास के निधन के बाद वर्षा विधवा हो गई थीं। घर में सन्नाटा और ग़म का माहौल बना रहता था। लेकिन विनीता ने इस चुप्पी को तोड़ते हुए बहू को फिर से जीवन का अर्थ दिया।

बड़े बेटे-बहू ने किया कन्यादान
11 मई को विनीता चौबे ने वर्षा का विवाह कानपुर निवासी चेतन जैन से करवाया। इस खास मौके पर विनीता के बड़े बेटे आकाश और बहू नेहा ने वर्षा का कन्यादान कर यह साबित कर दिया कि जब रिश्ते दिल से निभाए जाएं, तो समाज की बंदिशें मायने नहीं रखतीं।

शादी में दिग्गज कवि हुए शामिल
इस शादी में हास्य जगत के दिग्गज कवि सुरेन्द्र शर्मा, अरुण जैमिनी और डॉ. सुरेश अवस्थी भी मौजूद रहे। युवा कवि चिराग जैन ने इस पहल को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “यह निर्णय आसान नहीं था। लेकिन सास ने समाज की सोच से ऊपर उठकर बहू की खुशी को प्राथमिकता दी।” विनीता चौबे ने कहा, "अगर मेरे पति जीवित होते, तो वह भी यही करते। बहू सिर्फ बहू नहीं, बेटी जैसी है। उसकी खुशी मेरे लिए सबसे बड़ी है।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story