यात्रियों को राहत: फिर दौड़ेगी पटरी पर हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस, रेलवे ने मेंटेनेंस कार्य किया स्थगित

howrah-bhopal-express-resume-2025
X

फिर दौड़ेगी पटरी पर हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अब सभी ट्रेनें अपने तय दिन, समय और रूट पर पहले की तरह ही चलेंगी।

Bhopal : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर स्टेशन पर होने वाला प्री-एनआई और एनआई कार्य फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इसके चलते, पहले से निरस्त की गई ट्रेनों का संचालन अब फिर से बहाल कर दिया गया है। यह खबर खासकर हावड़ा और भोपाल के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अब सभी ट्रेनें अपने तय दिन, समय और रूट पर पहले की तरह ही चलेंगी। यानी यात्रियों को अब किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पुनः शुरू होने वाली ट्रेनें

  1. गाड़ी संख्या 13025 – हावड़ा–भोपाल एक्सप्रेस (15 सितम्बर 2025 को हावड़ा से प्रस्थान)
  2. गाड़ी संख्या 13026 – भोपाल–हावड़ा एक्सप्रेस (17 सितम्बर 2025 को भोपाल से प्रस्थान)

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की वास्तविक स्थिति की जानकारी के लिए अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES, 139 या रेल मदद ऐप का उपयोग करें और उसी अनुसार अपनी यात्रा योजना बनाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story