भोपाल में भीषण हादसा: स्कूल बस ने 8 गाड़ियों को मारी टक्कर, 2 की मौत; कई घायल

Bhopal Accident
X
भोपाल सड़क हादसा
भोपाल में स्कूल बस के ब्रेक फेल हो जाने से कार, स्कूटी और बाइक समेत करीब 8 वाहनों में जबरदस्त टक्कर मारी। जिसमें 22 साल की एक युवती समेत 2 लोगों की जान चली गई।

Bhopal road Accident: भोपाल के रोशनपुरा में भीषण एक्सीडेंट हुआ। जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार एक स्कूल बस के ब्रेक फेल हो जाने से कार, स्कूटी और बाइक समेत करीब 8 वाहनों में जबरदस्त टक्कर मारी। जिसमें 22 साल की एक युवती समेत 2 लोगों की जान चली गई। जबकि कई लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर विधायक भगवान दास सबनानी, एसडीएम समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

हादसे में जिस युवती की मौत हो गई है। वह इंटर्नशिप कर रही लेडी डॉक्टर है। इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वाणगंगा चौराहे पर रेड सिग्नल के दौरान गाड़ियां खड़ी थी। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार स्कूल बस आई और सभी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। जिसमें स्कूटी सवार युवती चपेट में आकर करीब 50 मीटर घिसटती रही और उसकी मौत हो गई।

नवंबर में ही खत्म हो गया था फिटनेस

जानकारी के अनुसार जिस बस से यह हादसा हुआ। उसका फिटनेस नवंबर 2024 में ही खत्म हो गया था। इसके बावजूद भी बस को सड़कों पर दौड़ाया जा रहा था। भोपाल आरटीओ ने बताया कि बस स्कूल में रजिस्टर्ड है, जिसे नोटिश भेजकर पूछा गया है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हम नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story