मध्यप्रदेश में भारी बारिश का कहर: छतरपुर समेत कई जिलों में जलभराव, राज्य मंत्री ने किया दौरा

मध्यप्रदेश में भारी बारिश: छतरपुर समेत कई जिलों में जलभराव, राज्य मंत्री ने किया दौरा
MP heavy rain: मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। छतरपुर जिले सहित कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं और यातायात पूरी तरह ठप है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, कई मकानों के ढहने की खबरें भी सामने आई हैं, जिससे लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत और बचाव कार्य जारी हैं।
स्थिति का जायजा लेने ग्राउंड पर उतरे मंत्री दिलीप अहिरवार
राज्य के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने सोमवार (21 जुलाई) को छतरपुर और आसपास के इलाकों का दौरा किया और राहत कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि "सावन के महीने में वर्षों बाद इतनी अधिक बारिश देखने को मिली है।"
मंत्री अहिरवार ने बताया कि वे पिछले दो दिनों से लगातार अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्थिति का जायजा ले रहे हैं। छतरपुर जिले में कई घरों के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि हुई है और प्रभावित मकानों का सर्वे कार्य भी आरंभ हो चुका है। सरकार का लक्ष्य है कि जिनके घरों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें त्वरित राहत पहुंचाई जाए।
उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासनिक टीम (तहसीलदार, एसडीएम, पटवारी, पुलिस और एनडीआरएफ) क्षेत्र में मुस्तैदी से कार्य कर रही है। सभी विभाग समन्वय के साथ राहत और पुनर्वास के लिए सक्रिय हैं।
मंत्री ने मीडिया से कहा, "कोई भी पीड़ित अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि समय पर मदद पहुंचे और हर जरूरतमंद तक सहायता सुनिश्चित हो।"
साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि क्षेत्र में सक्रिय हैं और आमजन से सीधे संपर्क बनाए हुए हैं। स्थिति पर सरकार की नजर है और राहत कार्य तेजी से जारी हैं। आने वाले दिनों में नुकसान के आंकलन के आधार पर मुआवज़ा और पुनर्वास की विस्तृत योजना लागू की जाएगी।
