अहमदाबाद विमान हादसा: बेटी की याद में बना ट्रस्ट, वंचित बालिकाओं की पढ़ाई में लगेगा हरप्रीत का सपना

अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाली इंदौर की बेटी हरप्रीत कौर होरा।
X
अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाली इंदौर की बेटी हरप्रीत कौर होरा। 
12 जून को विमान हादसे में मारी गई इंदौर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर हरप्रीत कौर होरा की याद में उनके माता-पिता ने "राम हरप्रीत मेमोरियल ट्रस्ट" की शुरुआत की। ट्रस्ट बालिकाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहेगा।

Ram Harpreet Memorial Trust, Indore: अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाली इंदौर की बेटी हरप्रीत कौर होरा हमेशा के लिए अमर हो गईं। हरप्रीत सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं। उनकी मौत से व्यथित परिवार ने गरीब परिवार की बेटियों को पढ़ाने का निर्णय लिया है। शनिवार, 19 जुलाई को इसके लिए राम हरप्रीत मेमोरियल ट्रस्ट की स्थापना की है। इसका उद्देश्य बालिकाओं में शिक्षा की लौ जलाना है।

माता-पिता महेंद्र पाल सिंह होरा और बलजीत कौर होरा ने बताया कि ट्रस्ट की शुरुआत श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी के गुरुपर्व पर इसलिए की है। क्योंकि हरप्रीत इस पर्व को विशेष श्रद्धा से मनती थीं। ट्रस्ट को अभी दो लाख की राशि सौंपी है। भविष्य में यदि बीमा या मुआवजा राशि मिलती है तो वह भी ट्रस्ट को समर्पित कर देंगे।

पिता बोले-समाज सेवा था बेटी का सपना

  • हरप्रीत के पिता महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि यह भावनात्मक निर्णय है। हरप्रीत का समाजसेवा से बेहद लगाव था। वह मानती थी कि शिक्षा से ही लड़कियों का भविष्य सुधर सकता है। हम उसकी सोच को ही आगे बढ़ा रहे हैं।
  • महेंद्र पाल ने बताया, ट्रस्ट पारदर्शी ढंग से काम करेगा। हर दानदाता का रिकॉर्ड आधार और बैंक विवरण के साथ रखा जाएगा। उन्होंने अपनी कमाई का 10% हिस्सा हर माह ट्रस्ट को सौंपने का निर्णय लिया है।

सेवा, श्रद्धा और करुणा की प्रतिमूर्ति थी हरप्रीत

महेंद्र पाल ने बताया कि हरप्रीत को बचपन से ही गुरबाणी, शबद कीर्तन और सेवा कार्यों में रुचि थी। वह गुरुद्वारे के हर कार्यक्रम में भाग लेती थीं। इसी भावनात्मक जुड़ाव को समाज सेवा में बदलने के लिए ट्रस्ट की स्थापना की गई है।

गुरुद्वारा समिति ने सराहा कदम

इंदौर गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष हरपाल सिंह भाटिया ने कहा, यह एक अद्वितीय श्रद्धांजलि है। इस ट्रस्ट के जरिए अहमदाबाद की बेटी और इंदौर की बहू की यादें समाज सेवा में जीवित रहेंगी।

सरप्राइज ट्रिप बना आखिरी उड़ान

30 वर्षीय हरप्रीत सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं। बेंगलुरु में नौकरी करती थीं। हाल ही में वह लंदन शिफ्ट हुई थीं। उनके पति रॉबी होरा लंदन में क्लाउड आर्किटेक्ट हैं। 12 जून को पति को जन्मदिन पर सरप्राइज देने लंदन जा रही थीं, लेकिन अहमदाबाद से उड़ान भरते ही फ्लाइट AI-171 हादसे का शिकार हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story