हरदा में GST की बड़ी कार्रवाई: जर्दा कारोबारी के ठिकानों पर छापा, 2.86 करोड़ रुपए जमा

GST की बड़ी कार्रवाई
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में सेंट्रल जीएसटी की प्रिवेंटिव विंग ने टैक्स चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। बिना ई-वे बिल के तंबाकू से भरा ट्रक पकड़े जाने के बाद जीएसटी टीम ने शहर में व्यापक कार्रवाई करते हुए कमल किशोर जर्दा भंडार और कमल किशोर एंड कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को पैकिंग मशीनें और टैक्स गड़बड़ी से जुड़े अहम दस्तावेज मिले हैं।
जांच में सामने आया कि जर्दा और तंबाकू उत्पादों का लंबे समय से बिना वैध दस्तावेजों के अवैध रूप से परिवहन और बिक्री की जा रही थी। शुरुआती पड़ताल में टैक्स चोरी के पुख्ता सबूत मिलने के बाद कंपनी प्रबंधन ने खुद जांच अधिकारियों के सामने 2.86 करोड़ रुपए की राशि जमा कराई है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कमल किशोर अग्रवाल एंड कंपनी के संचालक तंबाकू उत्पादों का अवैध परिवहन कर जीएसटी चोरी कर रहे थे। यह मामला तब उजागर हुआ, जब इटारसी के पास एक ट्रक को रोका गया और उसमें ई-वे बिल नहीं पाया गया। इसी के बाद सेंट्रल जीएसटी टीम ने हरदा में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।
फिलहाल जीएसटी विभाग मामले की गहराई से जांच कर रहा है और यह भी देखा जा रहा है कि टैक्स चोरी का यह नेटवर्क किन-किन स्थानों तक फैला हुआ है। आने वाले दिनों में इस कार्रवाई में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
