'Hamare Shikshak' Portal: अब डिजिटल होगा शिक्षकों का पूरा रिकॉर्ड, जानिए पोर्टल से जुड़ी 10 बड़ी बातें

X
Hamare Shikshak Portal
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने "हमारे शिक्षक" ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। अब शिक्षकों की हाजिरी, छुट्टी, वेतन, पेंशन और सर्विस रिकॉर्ड डिजिटली मैनेज होंगे। जानिए इस नए पोर्टल की पूरी जानकारी।
दीपेश कौरव, भोपाल।
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक बड़ी डिजिटल पहल की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने एजुकेशन पोर्टल 3.0 के अंतर्गत "हमारे शिक्षक" (Hamare Shikshak) ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म का मकसद शिक्षकों के सेवा रिकॉर्ड को पारदर्शी और आसान बनाना है।
अब शिक्षकों की हाजिरी, छुट्टी, वेतन वृद्धि, पेंशन, प्रशिक्षण, क्रमोन्नति, और अन्य सेवाएं पूरी तरह ऑनलाइन हो जाएंगी। यह सुविधा चरणबद्ध तरीके से सभी शिक्षकों को उपलब्ध कराई जाएगी।
'Hamare Shikshak' Portal: मुख्य सुविधाएं जो मिलेंगी
- ई-अटेंडेंस प्रणाली
प्रदेशभर में 23 से 30 जून तक इसका ट्रायल चलेगा, 1 जुलाई से स्थायी क्रियान्वयन होगा। - डिजिटल हाजिरी
शिक्षक स्कूल शुरू होने के पहले घंटे के भीतर अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे। - छुट्टी और वेतन प्रणाली
अब अवकाश आवेदन, वेतन वृद्धि, समयमान वेतन व अन्य लाभ ऑनलाइन स्वीकृत होंगे। - असेट्स का डिजिटल प्रबंधन
पेंशन, परिवीक्षा, पदोन्नति, प्रशिक्षण उपस्थिति और संबंधित भुगतान इसी पोर्टल से होगा। - विशेष मान्यता
जो शिक्षक नियमित रूप से "हमारे शिक्षक" प्लेटफॉर्म का उपयोग करेंगे, उनके सेवा रिकॉर्ड में इसे विशेष उपलब्धि के रूप में दर्ज किया जाएगा। - निरीक्षण प्रणाली
जिन स्कूलों में डिजिटल उपस्थिति होगी, वहां वरिष्ठ अधिकारी केवल अनुमति के बाद ही निरीक्षण कर सकेंगे। - मोबाइल ऐप की सुविधा
शिक्षक Google Play Store से "हमारे शिक्षक" ऐप डाउनलोड कर इसका उपयोग कर सकते हैं। - लेट मार्किंग पेनल्टी
तय समय सीमा के बाद हाजिरी दर्ज करने पर अर्द्धदिवसीय आकस्मिक अवकाश मान्य होगा। - पालियों का विकल्प
स्कूल में शिक्षकों को अपनी कार्य पाली चुनने का विकल्प भी मिलेगा। - जिला अधिकारियों की जिम्मेदारी
प्रत्येक जिले में DEO यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी शिक्षक इस प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्ड हों।
