ग्वालियर: प्लेटफॉर्म पर कार लेकर पहुंचा युवक, ट्रेन के पास लगाई गाड़ी

Gwalior Railway Station Car on Platform Video
X

प्लेटफॉर्म पर कार लेकर पहुंचा युवक, ट्रेन के पास लगाई गाड़ी

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तड़के 3 बजे एक युवक कार लेकर सीधे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंच गया। युवक ने कहा – नशे में था, होश नहीं रहा। RPF ने तुरंत कार्रवाई की।

Gwalior News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार (10 जुलाई) तड़के करीब 3 बजे एक अजीबोगरीब घटना हुई। एक 34 वर्षीय युवक ने शराब के नशे में कार लेकर सीधे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जा पहुंचा और कार को ट्रेन के पास खड़ी कर दी। यह देखकर यात्रियों और रेलवे स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई।

प्लेटफॉर्म पर मौजूद RPF जवानों ने तुरंत हरकत में आते हुए युवक को रोका और उसकी कार को प्लेटफॉर्म से बाहर निकलवाया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया है।

युवक ग्वालियर के आदित्यपुरम (महाराजपुरा) इलाके का रहने वाला है, जिसका नाम नितिन राठौर है।

पत्नी को मनाने आया था या शराब का असर?

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि युवक का अपनी पत्नी से शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था और वह पत्नी को मनाने के लिए स्टेशन पर पहुंच गया, जहां पत्नी मायके जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आई थी। हालांकि, इस दावे की पुष्टि न तो युवक ने की, न RPF ने, और न ही पुलिस ने।

पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसने बहुत अधिक शराब पी रखी थी और उसे बिल्कुल होश नहीं था कि वह कहां जा रहा है। उसे यह भी याद नहीं था कि वह प्लेटफॉर्म पर कैसे पहुंचा।

कोर्ट से मिली जमानत

RPF ने युवक का मेडिकल कराया और उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम और यात्रियों की जान खतरे में डालने के आरोप में केस दर्ज किया। गुरुवार दोपहर युवक को रेलवे कोर्ट में पेश किया गया, जहां चालानी कार्रवाई के बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story