Gwalior road accident: ग्वालियर में ट्रक-कार की भीषण टक्कर, चार की मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में घने कोहरे ने एक बार फिर कहर बरपाया है। शुक्रवार सुबह महाराजपुरा थाना क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और मृतकों के शव गाड़ी से चिपक गए।
जानकारी के अनुसार, एक कार भिंड से ग्वालियर की ओर जा रही थी, जबकि सामने से एक ट्रक ग्वालियर से भिंड की दिशा में आ रहा था। जैसे ही दोनों वाहन बरेठा टोल के पास पहुंचे, घने कोहरे के कारण आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान कार चालक राहुल शर्मा, भूरे प्रजापति, ज्योति यादव और एक अन्य महिला के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला।
सूचना मिलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला गया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कोहरे के कारण इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक ठोस सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए हैं। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान धीमी गति और सावधानी से वाहन चलाएं।
