ग्वालियर में भीषण हादसा: नेशनल हाईवे पर दौड़ रही कार ने कांवड़ियों को रौंदा, 4 की दर्दनाक मौत

Gwalior Road Accident
X

Gwalior Road Accident

Gwalior Road Accident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार (22 जुलाई) देर रात भीषण हादसा हो गया। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर दौड़ रही कार ने कांवड़ियों को कुचल दिया। हादसे में चार की मौत हो गई।

Gwalior Road Accident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार (22 जुलाई) देर रात भीषण हादसा हो गया। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर दौड़ रही तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर है। हादसे के बाद घटनास्थल पर तनाव हो गया। 6 थानों का बल मौके पर पहुंचा। स्थिति को संभाला। एक्सीडेंट शिवपुरी लिंक रोड स्थित शीतला माता मंदिर गेट के पास हुआ।ञ मंगलवार देर रात करीब 1 बजे हुआ।

जानिए कैसे हुआ हादसा
घाटीगांव थाना क्षेत्र के सिमरिया टांका निवासी बंजारों का परिवार और समाज के लोग कांवड़ भरने के लिए निकले थे। भदावना कुंड उटीला से कांवड़ भरकर घाटीगांव के सिमरिया जा रहे थे। कांवड़ में भरे गंगाजल से बुधवार को महादेव का अभिषेक करना था। मंगलवार की रात 1 बजे शीतला माता मंदिर तिराहा पर तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर कांवड़ियों के समूह को कुचल दिया। कार समेत कांवड़िए सड़क किनारे खाई में जा गिरे थे। हादसे में पूरन बंजारा, रमेश बंजारा, दिनेश बंजारा और धर्मेंद्र उर्फ छोटू की मौत हो गई। दो लोग घायल हैं।

एयरबैग खुलने से बच गई कार सवारों की जान
पुलिस ने बताया कि कार काफी स्पीड में थी। अचानक टायर फट गया, जिस कारण अचानक बेकाबू होकर कांवड़ियों को कुचलते हुए हाईवे से नीचे झाड़ियों में पलट गई। कार में सवार लोग भी घायल हैं, लेकिन एयरबैग खुलने से जान बच गई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर तनाव हो गया। तुरंत मौके पर 6 थानों का फोर्स पहुंचा। स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story