ग्वालियर को बड़ी सौगात: रीजनल कॉन्क्लेव में 3500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 100 करोड़ से संवरेगा मान सिंह किला

रीजनल कॉन्क्लेव: 3500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, संवरेंगी ग्वलियर की धरोहर
X

ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ करते सीएम मोहन यादव व अन्य। 

ग्वालियर रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव 2025 में 3500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बांटे भूमि आवंटन पत्र। निवेशकों से विकास योजनाओं पर चर्चा। पढ़ें पूरी खबर।

Gwalior Regional Conclave 2025: मध्य प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में बड़े निवेश की तैयारी है। शनिवार, 30 अगस्त को ग्वालियर में आयोजित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव 3500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निवेशकों से वन टू वन चर्चा की। कहा, हर निवेशक की महत्ता बराबर है, चाहे वह एक करोड़ का निवेश करें या हजार करोड़ का।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कुछ इनवेसटर्स को भूमि आवंटन पत्र भी बांटे। साथ ही कार्ययोजना का विमोचन किया। कई वर्चुअल शिलान्यास भी किए। इनमें मानसिंह किले का नवीनीकरण भी शामिल है। सीएम ने राज्य में 'मेड इन इंडिया' पहल को और सशक्त बनाने की बात कही।

इंडिगो कंपनी 100 करोड़ खर्च करेगी

मुख्यमंत्री ने बताया कि मानसिंह किले के नवीनीकरण में इंडिगो कंपनी 100 करोड़ सीएसआर फंड से खर्च करने जा रही है। इसी तरह बैजू ताल को अच्छा करने के लिए एमओयू हुआ है। मानसिंह विश्वविद्यालय को विकास कार्यों के लिए 50 करोड़ की राशि दी गई है। इससे उसका स्थाई भवन बनेगा।

निवेशकों को मिलेंगी हर सुविधाएं

पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा, मप्र को पर्यटन के क्षेत्र में अव्वल राज्य बनाना है। इसके लिए निवेशकों को हर संभव सुविधाएं और राहत दी जा रही हैं। पर्यटन नीति में सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है। साथ ही इसके लिए लगने वाली अनुमतियां भी 30 से घटाकर 10 कर दी गई हैं।

ग्वालियर के विकास में निवेशकों का योगदान अहम

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, मध्य प्रदेश के हर हिस्से में विकास के लिए अनुकूल महौल है। डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों के लिए एक आदर्श मंच तैयार किया है। ग्वालियर में आने वाले समय में कई बड़े निवेश होने जा रहे हैं।

टूरिज्म कॉन्क्लेव में नीमराना होटल्स, भारतीय टूर ऑपरेटर संघ और आगा खान ट्रस्ट फॉर कल्चर जैसे प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। अभिनेता पीयूष मिश्रा ने कहा, ग्वालियर में अब ऐतिहासिक बदलाव होगा। मैंने यहां अपने फिल्मी करियर का सपना देखा था, जो अब पूरा होने जा रहा है।

स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत शिलान्यास

ग्वालियर में पर्यटन विकास के तहत कई नए प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया गया। इसमें ग्वालियर किले का संरक्षण, लैंडस्केपिंग और इल्युमिनेशन का कार्य भी शामिल है। स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत अनुभवात्मक पर्यटन परियोजनाओं का भी शिलान्यास हुआ। प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने उन्हें आश्वस्त किया कि निवेशकों का हर उद्देश्य और लक्ष्य पूरा होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story