बिजली कटौती से भड़के ऊर्जा मंत्री तोमर: ग्वालियर में आधी रात निरीक्षण, 2 इंजीनियर सस्पेंड; एक माह टेंट में रहने का ऐलान

Pradhuman Singh Tomar
Gwalior News: मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार (28 मई) रात ग्वालियर की सड़कों पर उतरकर बिजली कटौती का जायजा लिया। इस दौरान गर्मी से बेहाल लोगों की शिकायतें गंभीरता पूर्वक सुनी। साथ ही दो ड्यूटी के दौरान आराम फरमा रहे 2 विद्युत इंजीनियरों को निलंबित कर दिया। ऊर्जा मंत्री ने हालात सुधरने तक खुद टेंट में रहने का ऐलान किया है।
45 डिग्री की गर्मी और बिजली की मार
ग्वालियर में इन दिनों अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। ऐसे में लगातार हो रही बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। ऊर्जा मंत्री तोमर खुद भी बिजली कटौती से प्रभावित हुए। बुधवार रात उन्होंने कई इलाकों में जाकर स्थिति का जायजा लिया।
जमीनी निरीक्षण और जनसंवाद
ऊर्जा मंत्री तोमर ने ट्रांसपोर्ट नगर, मोती झील, सिकंदर कंपू, तुलसी विहार, पड़ाव और रमतापुरा जैसे ग्वालियर के अन्य इलाकों का दौरा किया। स्थानीय निवासियों ने उन्हें बताया कि बिजली कटौती से बच्चों और बुजुर्गों को बहुत परेशानी होती है।
लापरवाही पर कार्रवाई
ऊर्जा मंत्री को निरीक्षण के दौरान दो इंजीनियर अपने घरों में सोते हुए पाए गए, तो मंत्री ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही बिजली वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक नितिन मांगलिक को निर्देश दिए गए कि व्यवस्था में तत्काल सुधार लाया जाए और सभी शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
सरकार की प्राथमिकता: निर्बाध बिजली आपूर्ति
मीडिया से बातचीत में मंत्री तोमर ने कहा, "मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में हमारी सरकार हर नागरिक को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं खुद रात में गश्त कर रहा हूं ताकि किसी भी समस्या का तत्काल समाधान हो सके।
एसी का बहिष्कार और पर्यावरणीय संदेश
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जून महीने में एसी उपयोग न करने का ऐलान किया है। वे एक सार्वजनिक पार्क में वाटरप्रूफ टेंट लगाकर पंखे के सहारे रात बिताएंगे। कहना है कि एसी का अत्यधिक उपयोग ऊर्जा की खपत और पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने मटका पानी पीने और फ्रिज का बहिष्कार करने की भी बात कही।
साप्ताहिक पैदल मार्च और जागरूकता अभियान
ऊर्जा मंत्री तोमर ने यह भी वादा किया है कि जून में सप्ताह में दो दिन जनता के बीच पैदल मार्च निकालेंगे। ताकि, बिजली और स्वच्छता से जुड़े मुद्दों पर आमजन से सीधा संवाद किया जा सके।
