MP में भीषण अग्निहादसे: ग्वालियर में जिंदा जला ट्रक ड्राइवर, भोपाल के मैरिज गार्डन में ब्लास्ट

Fire Incident in MP: मध्य प्रदेश में भीषण अग्निहादसे हुए हैं। ग्वालियर-मुरैना सीमा पर मंगलवार (13 मई) को दो ट्रकों में टक्कर के बाद आग लग गई। जिससे ट्रक चालक जिंदा जल गया। जबकि, भोपाल के सनराइज मैरिज गार्डन में सोमवार रात आगजनी के दौरान भीषण विस्फोट हुआ है। यहां एक के बाद एक 10 गैस सिलेंडर फटने से आसपास के मकानों में दरारें आ गईं।
मुरैना जिले के रिठौरा थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मणगढ़ पुल के पास मंगलवार सुबह 4 बजे ट्रक दुर्घटना में राजस्थान के राघवेंद्र शर्मा जिंदा जल गए। ट्रक चालक राघवेंद्र शर्मा धौलपुर जिले के सैफऊ गांव के रहने वाले थे। ट्रक नंबर RJ11 GB-5263 में ग्वालियर के बिल्लुआ से मिट्टी लेकर आगरा जा रहे थे।
ट्रक के अंदर ही जिंदा जला चालक
पुलिस के मुताबिक, टक्कर बहुत बीभत्स थी। टक्कर के बाद दोनों ट्रक (RJ11 GB-5263 और RJ11 GB-4908) में आग लग गई। यात्रियों ने आग बुझाने के लगातार प्रयास करते रहे, लेकिन वाहन चालक को नहीं बचा पाए। उन्हें सीट से हिलने का मौका भी नहीं मिला और ट्रक के अंदर ही वह जिंदा जल गए।
भोपाल में विस्फोट, कॉलोनियों में दहशत
भोपाल के वार्ड-74 स्थित सनराइज मैरिज गार्डेन आग लगने के बाद वहां रखे गैस सिलेंडरों में घंटों ब्लास्ट होता रहा। इस दौरान हुए तेज धमाकों से आसपास की कॉलोनियों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।