Gwalior Accident News: तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर रेत से भरी ट्रॉली में घुसी, 5 लोगों की मौत

Gwalior Accident News
Gwalior Accident News : ग्वालियर-झांसी हाइवे पर रविवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा टकराई, जिसमें कार सवार सभी पाँच युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार पूरी तरह ट्रॉली के नीचे घुस गई और किसी को भी बचने का मौका नहीं मिला।
हादसा सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच मालवा कॉलेज के सामने हुआ। सभी मृतक ग्वालियर के निवासी बताए जा रहे हैं। वे MP07 CG 9006 नंबर की फॉर्च्यूनर में झांसी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही कार मोड़ पर पहुंची, रेत से भरी ट्रॉली अचानक सामने आ गई। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और कार सीधे ट्रॉली में घुस गई।
कार काटकर निकाले गए शव
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शव कार और ट्रॉली के बीच बुरी तरह फंस गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कटर मशीन की मदद से वाहन को काटकर शवों को बाहर निकाला। दृश्य बेहद दर्दनाक था और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों के नाम
- आदित्य जादौन
- राम पुरोहित
- क्षितिज उर्फ प्रिंस राजावत
- कौशलेन्द्र भदौरिया
- अभिमन्यु सिंह
फॉर्च्यूनर ग्वालियर के प्रॉपर्टी कारोबारी उमेश राजावत की बताई जा रही है। हादसे में उनका इकलौता बेटा प्रिंस राजावत भी शामिल था, जो रात में शनिचरा धाम से लौटने के बाद कार लेकर निकला था।
कार की रफ्तार 120–160 किमी/घंटा होने का अंदेशा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की स्पीड लगभग 160 किमी/घंटा थी। पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान एयरबैग खुलकर फट गए, जिससे यह अनुमान लगाया गया कि कार कम से कम 120 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही थी।
कार में शराब की खाली बोतलें मिलीं
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार के अंदर से शराब की खाली बोतलें और डिस्पोजेबल ग्लास मिले हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी तथ्यों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी।
मौके पर पहुंची एम्बुलेंस टीम
नेशनल हाईवे एम्बुलेंस के प्रायमरी मेडिकल ऑफिसर पंकज यादव ने बताया कि उन्हें सिरोल थाने से हादसे की सूचना सुबह करीब 6:30 बजे मिली। टीम डबरा से निकलकर सुबह 7 बजे मौके पर पहुंची।
