Video: CSP हिना खान और एडवोकेट अनिल मिश्रा की तीखी बहस का वीडियो वायरल, जय श्री राम के नारे भी लगाए

MP News: ग्वालियर CSP हिना खान और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अनिल मिश्रा के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एडवोकेट अनिल मिश्रा अपने आपत्तिजनक बयानों के कारण पहले भी विवादों में रह चुके हैं। जानें क्या है पूरा मामला?
ग्वालियर में CSP हिना खान ने लगाया, "जय श्री राम..." का नारा। ग्वालियर के एडवोकेट अनिल मिश्रा, जो बी.आर आंबेडकर के ऊपर टिप्पणी करने को लेकर चर्चित है, ने अपने घर के बाहर एक टेंट लगाने को लेकर जिद कि। वहीं CSP हिना खान तैनात थी।टेंट लगाने को लेकर बहस हुई। मिश्रा जी तुरंत इसे… pic.twitter.com/anow7AC0HL
— Brajesh Rajput (@drbrajeshrajput) October 14, 2025
वायरल वीडियो में CSP हिना खान एडवोकेट अनिल मिश्रा से सख्त लहजे में कहते दिख रहीं हैं कि वे किसी भी धार्मिक गतिविधि या नारे के विरोध में नहीं हैं पर, पुलिस पर दबाव बनाने के लिए ऐसे कोई भी नारेबाजी गलत है। उन्होंने कहा, "आप श्री राम का नारा लगाएं, लेकिन अगर आप सोचेंगे कि ऐसा करने से दबाव बढ़ाएंगे तो यह बिल्कुल गलत है" हालांकि इसके बाद सीएसपी ने खुद जय श्री राम, जय जय श्री राम के नारे लगाए।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ग्वालियर न्यायालय परिसर में आंबेडकर की मूर्ति लगाने के विरोध में एडवोकेट अनिल मिश्रा ने एक भड़काऊ बयान दे दिया था। उनके बयान के विरोध में आंबेडकर समर्थकों ने मोर्चा खोल दिया। इसके बाद दोनों पक्ष सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए। दोनों पक्ष अपने-अपने समर्थन में पोस्ट कर रहे थे।
इस तनावपूर्ण माहौल में एडवोकेट अनिल मिश्रा और उनके समर्थक हनुमान मंदिर में रामचरितमानस का पाठ कराना चाह रहे थे। प्रशासन ने बवाल की आशंका के चलते उन्हें अनुमति नहीं दी और मंदिर में पुलिस बल तैनात कर दिया। इसी दौरान सीएसपी हिना खान और एडवोकेट अनिल मिश्रा के बीच तीखी बहस हुई।
