Gwalior to Bengaluru Train: ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, MP को मिला ₹14,745 करोड़ का रेल बजट

Gwalior to Bengaluru New Train
X

Gwalior to Bengaluru New Train

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ग्वालियर से सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन सेवा की शुरुआत की। ₹14,745 करोड़ के रेल बजट और 100% विद्युतीकरण के साथ, मध्य प्रदेश में रेलवे क्षेत्र में हो रहा अभूतपूर्व विकास। जानें रूट, स्टॉपेज और अन्य विवरण।

Gwalior to Bengaluru Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्वालियर से सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु के लिए नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया। इस नई सेवा से मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को ₹14,745 करोड़ का रेल बजट आवंटित किया गया है, जो एक दशक पहले के ₹600 करोड़ से कई गुना अधिक है। राज्य में 2,651 किमी नई पटरियों का निर्माण हुआ है और 100% विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है।

ट्रेन रूट और समय

गाड़ी संख्या 11086 ग्वालियर–बेंगलुरु एक्सप्रेस

  • प्रस्थान: ग्वालियर से हर शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे
  • गंतव्य: बेंगलुरु – रविवार सुबह 7:35 बजे

गाड़ी संख्या 11085 बेंगलुरु–ग्वालियर एक्सप्रेस

  • प्रस्थान: बेंगलुरु से हर रविवार शाम 3:50 बजे
  • गंतव्य: ग्वालियर – मंगलवार सुबह 10:25 बजे

स्टॉपेज

गाड़ी शिवपुरी, गुना, भोपाल, बैतूल, नागपुर, काचेगुड़ा, धर्मावरम, हिंदूपुर, येलहांका सहित कुल 24 स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच संरचना

इस ट्रेन में 22 LHB कोच होंगे, जिनमें सेकंड सिटिंग, स्लीपर, AC 3-tier, 3E और AC 2-tier कोच शामिल हैं।

रेलवे अधोसंरचना में निवेश

रेल मंत्री ने बताया कि राज्य में ₹24,000 करोड़ की रेलवे परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनमें मनमाड–इंदौर लाइन (₹18,036 करोड़), भुसावल–खंडवा ट्रिपल लाइन (₹3,514 करोड़) और रतलाम–नागदा ट्रिपल लाइन (₹1,018 करोड़) शामिल हैं।

उज्जैन स्टेशन के पुनर्विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार है, जिसका कार्य सिंहस्थ कुंभ 2028 के बाद शुरू होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story