यात्रियों को मिली बड़ी सौगात: ग्वालियर-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, जानिए रूट, टाइमिंग

Indian Railway Recruitment 2025
X

Indian Railway Recruitment 2025

रेलवे ने यात्रियों को ध्यान में रखते हुए कई पर्यटक विशेष ट्रेनें भी शुरू की हैं। जैसे रीवा से दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, जो इटारसी समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी सौगात दी है। अब ग्वालियर और बेंगलुरु के बीच नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है। इस ट्रेन से मध्य प्रदेश से लेकर दक्षिण भारत तक का सफर और भी आसान हो जाएगा। यात्री अब ग्वालियर, भोपाल, नागपुर और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों तक सीधे और आरामदायक यात्रा कर सकेंगे।

ग्वालियर–बेंगलुरु एक्सप्रेस की प्रमुख सुविधाएं

22 कोच की लंबी ट्रेन – 7 स्लीपर, 4 जनरल, 4 एसी-3, 3 एसी-3 इकोनॉमी और 2 एसी-2 कोच।

500+ यात्रियों की क्षमता – हर सप्ताह सैकड़ों यात्री इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे।

ई-टिकटिंग और IRCTC सुविधा – यात्री आसानी से IRCTC वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं।

ट्रेन के स्टॉपेज और टाइमिंग

प्रमुख स्टॉपेज: गुना, अशोकनगर, बीना, विदिशा और भोपाल।

भोपाल में ट्रेन रात 11:05 बजे पहुंचेगी जिससे यात्रियों को आराम और कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।

तीर्थ यात्रियों के लिए विशेष सुविधा

रेलवे ने यात्रियों को ध्यान में रखते हुए कई पर्यटक विशेष ट्रेनें भी शुरू की हैं। जैसे रीवा से दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, जो इटारसी समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story