गुना सड़क हादसा: उज्जैन जा रहे परिवार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, 4 घायल

उज्जैन जा रहे परिवार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, 4 घायल
X
मध्यप्रदेश के गुना जिले में शनिवार सुबह गुना बायपास पर RTO कार्यालय के सामने बड़ा सड़क हादसा हो गया।

मध्यप्रदेश के गुना जिले में शनिवार सुबह गुना बायपास पर RTO कार्यालय के सामने बड़ा सड़क हादसा हो गया। उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले के एक परिवार की कार को तेज रफ्तार ट्रक ने आमने-सामने से टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन के लिए जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, शिवलाल शुक्ला अपने परिवार के साथ कार क्रमांक UP78-EF-9805 से उज्जैन के लिए निकले थे। सुबह करीब 11 बजे गुना बायपास पर RTO कार्यालय के सामने यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरातफरी मच गई।

एक ही लेन थी खुली, ट्रक ओवरटेक में भिड़ गया

घटना स्थल पर इस समय सड़क का पेंचवर्क चल रहा है, जिसके कारण सिर्फ एक ही लेन खुली थी। पुलिस के मुताबिक, ट्रक ने ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके चलते कार और ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी है।

दो की मौत, चार घायल

हादसे में शिवलाल शुक्ला और 10 वर्षीय कुंज शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में स्वाति शुक्ला (25), दीपा शुक्ला, रीता शुक्ला और डेढ़ साल की मान्या शुक्ला शामिल हैं। पुलिस और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दो को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है।

पुलिस ने शुरू की जांच

कैंट थाना प्रभारी टीआई अनूप भार्गव ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ट्रक चालक की पहचान और दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story