MP News: गुना में खाद की लाइन में 2 दिन तक खड़ी आदिवासी महिला की मौत

मध्यप्रदेश के गुना जिले से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। बागेरी खाद वितरण केंद्र पर दो दिन से लाइन में खड़ी एक आदिवासी महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने से मौत हो गई। मृतका की पहचान कुशेपुर गांव की रहने वाली भुरिया बाई के रूप में हुई है। परिवार के मुताबिक, भुरिया बाई पिछले दो दिनों से खाद के इंतजार में लाइन में लगी हुई थीं और इसी दौरान उनकी हालत खराब हो गई।
परिजनों ने बताया कि बुधवार रात वह लाइन में ही आराम कर रही थी, तभी अचानक उल्टियां शुरू हो गईं। उसे तुरंत गुना जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया और अधिकारी गांव पहुंचने लगे। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि महिला को वॉमिटिंग के बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं।
घटना के बाद क्षेत्र में राजनीति भी गरमा गई है। बमोरी के कांग्रेस विधायक ऋषि अग्रवाल ने कहा कि किसान रातभर ठंड में लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं, जबकि प्रशासन दावा करता है कि खाद की कोई कमी नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर खाद उपलब्ध है, तो किसान परेशान क्यों हो रहे हैं और इस मौत की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा प्रशासन या सरकार?
इधर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जो बुधवार को बमोरी इलाके में मौजूद थे, को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने कलेक्टर और पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को तुरंत कुशेपुर भेजा। फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है और ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी है।
