गुना में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: सिंधिया के निर्देश पर 7 डंपर-3 पोकलेन जब्त, मचा हड़कंप

Jyotiraditya Scindia action against illegal mining
X

मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।

मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। 7 डंपर, 3 पोकलेन व कई वाहन जब्त किए।

गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय संचार तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सांसद ने इसे गंभीरता से लिया और जिला प्रशासन को त्वरित एक्शन के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम ने मल्हारगढ़, बिल्हेरू तथा भेड़का घाट क्षेत्र में छापेमारी की। यहां बजरी के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में उपयोग हो रहे वाहनों व मशीनों को जब्त कर लिया गया। कार्रवाई में 7 डंपर, 3 पोकलेन मशीनें, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा अन्य उपकरण ज़ब्त किए गए। अवैध खनन पूरी तरह बंद करा दिया गया।

सांसद कार्यालय के अनुसार यह कार्रवाई खनन माफिया को कड़ा संदेश है कि मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार अवैध गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है और किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हाल ही में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र का व्यापक दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने किसानों व आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता दी। खाद वितरण व्यवस्था का जायजा लिया, किसानों से सीधा संवाद किया तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिए। क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया।

दौरे के क्रम में खाद की लाइन में लगी एक आदिवासी महिला की आकस्मिक मृत्यु की सूचना पर श्री सिंधिया स्वयं उनके परिवार से मिले, शोक-संतप्त परिजनों से संवेदना व्यक्त की तथा तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की।कुल मिलाकर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया क्षेत्र में सक्रिय रूप से जनसमस्याओं के निराकरण और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में जुटे हैं, जिससे जनता में उनके प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story