गुना बस हादसा: लखनऊ से इंदौर जा रही बस पलटी, 1 की मौत, 16 घायल

लखनऊ से इंदौर जा रही बस पलटी, 1 की मौत, 16 घायल
X

 MP Road Accident

लखनऊ से इंदौर जा रही राधिका ट्रेवल्स की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ।

मध्यप्रदेश के गुना जिले के बीनागंज इलाके में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। लखनऊ से इंदौर जा रही राधिका ट्रेवल्स की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। बस के पलटने के बाद वह लगभग 30 मीटर तक घिसटती हुई आगे बढ़ गई, जिससे सवारियों में चीख-पुकार मच गई।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायल यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही बीनागंज पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल और एसपी अंकित सोनी भी घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया।

कलेक्टर के अनुसार हादसे में 1 यात्री की मौत हो गई, जबकि करीब 16 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 3 गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज गुना जिला अस्पताल में जारी है। प्रारंभिक अनुमान है कि बस या तो तेज गति में थी या फिर ड्राइवर को झपकी आने की वजह से नियंत्रण खो बैठा। स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और बस दुर्घटना के कारणों की पुष्टि की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story