भोपाल: डीआरआई ने मेफेड्रोन ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, दाऊद इब्राहिम नेटवर्क से कनेक्शन

भोपाल में मेफेड्रोन ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़, दाऊद इब्राहिम नेटवर्क से कनेक्शन
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जिले के जगदीशपुर क्षेत्र में चल रही मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग फैक्ट्री का निदेशालय राजस्व खुफिया (डीआरआई) मुंबई ने पर्दाफाश किया है। जांच एजेंसी के मुताबिक, यह फैक्ट्री न केवल भोपाल और ठाणे से जुड़ी थी, बल्कि यह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का हिस्सा थी। इसे कुख्यात अपराधी दाऊद इब्राहिम का करीबी सलीम डोला संचालित कर रहा था।
डीआरआई ने इस ऑपरेशन में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मार्च से जुलाई तक फैक्ट्री में 400 किलो से ज्यादा कच्चा माल सप्लाई किया गया था। यह कच्चा माल ठाणे के भिवंडी से सलीम डोला के इशारे पर भेजा जाता था और इसका इस्तेमाल मेफेड्रोन तैयार करने में किया गया।
विदेशी कनेक्शन भी आए सामने
एजेंसी के अनुसार, यह नेटवर्क न केवल देश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय था, बल्कि इसके विदेशी कनेक्शन भी सामने आए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश हो रही है।
गुजरात ATS ने भी पकड़ी थी ड्रग फैक्ट्री
गौरतलब है कि हाल के महीनों में मध्यप्रदेश में ड्रग फैक्ट्री के कई मामले सामने आए हैं। जनवरी में नारकोटिक्स विभाग ने मंदसौर जिले के खारखेड़ा गांव में संतरे के खेत के बीच संचालित एमडीएमए फैक्ट्री पकड़ी थी। वहीं, इससे पहले भोपाल के बागरोदा इलाके में नारकोटिक्स ब्यूरो और गुजरात एटीएस ने मिलकर 1800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की थी।
नेटवर्क का पर्दाफाश होना जरूरी
लगातार फैक्ट्रियों के खुलासे ने राज्य शासन और प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं। अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के नेटवर्क का पर्दाफाश होना बेहद जरूरी है क्योंकि इससे न केवल युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सकता है बल्कि अंतरराष्ट्रीय अपराधी नेटवर्क की जड़ों को भी काटा जा सकता है।
