Bhopal Traffic: भोपाल में डोल ग्यारस पर आज ट्रैफिक डायवर्ट, इन सड़कों से भूलकर भी न जाएं

डोल ग्यारस: भोपाल में आज ट्रैफिक डायवर्ट, जानें कहां-कहां होगा बदलाव
X

भोपाल में आज ट्रैफिक डायवर्ट, जानें कहां-कहां होगा बदलाव

भोपाल में डोल ग्यारस पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू। बुधवार, 3 सितंबर को जानें किन-किन सड़कों पर रहेगा जाम। कैसे बनाएं यात्रा की योजना।

Bhopal Traffic Diversion: भोपाल में डोल ग्यारस पर आज (बुधवार, 3 सितम्बर) पारंपरिक चल समारोह निकाला जाएगा। इसके चलते शहर की सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। डोल ग्यारस का जुलूस दोपहर 1 बजे चौक बाजार से शुरू होगा और खटलापुरा में समाप्त होगा। आप यदि इन रास्तों से गुजरने वाले हैं तो पहले ट्रैफिक प्लान पता कर लें। ताकि, आपको असुविधा सामना न करना पड़े।

चल समारोह का रूट

यह भव्य जुलूस चौक बाजार से शुरू होगा और लखेरापुरा, पीरगेट, सिंधी मार्केट, जवाहर चौक, छोटे भैया चौराहा, लोहा बाजार, सराफा चौक, गणेश चौक, इब्राहिमपुरा, बुधवारा थाना चौराहा, लिलि टॉकीज और पीएचक्यू तिराहे से होते हुए खटलापुरा पहुंचेगा।

इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

  • पीरगेट और इमामबाड़ा क्षेत्र: रायल मार्केट चौराहे से पीरगेट की ओर आने वाले भारी वाहन बंद रहेंगे। इन वाहनों को तीन मोहरा, भोपाल टॉकीज, नादरा बस स्टैंड और भारत टॉकीज से होकर जाना होगा। इसी तरह, भोपाल टॉकीज चौराहे से इमामबाड़ा की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश भी बंद रहेगा।
  • जुमेराती गेट क्षेत्र: आजाद मार्केट तिराहे से जुमेराती गेट की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। चौक बाजार से लोहा बाजार और जुमेराती गेट की ओर भी कोई वाहन नहीं जा पाएगा।
  • सुल्तानिया रोड (बुधवारा) क्षेत्र: मोती मस्जिद तिराहे से बुधवारा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के मध्यम और भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इन वाहनों को मोती मस्जिद से रेतघाट होते हुए जाना होगा।
  • भारत टॉकीज से पुलिस कंट्रोल रूम क्षेत्र: भारत टॉकीज से लिलि टॉकीज होकर पुलिस कंट्रोल रूम तक सभी वाहनों का आना-जाना पूरी तरह बंद रहेगा।
  • रोशनपुरा से भारत टॉकीज क्षेत्र: रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा चौराहा, अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1, बोर्ड ऑफिस, डीबी मॉल, मैदा मिल और सुभाष नगर ओवरब्रिज से होते हुए जाएंगे।
  • खटलापुरा क्षेत्र: जुलूस के खटलापुरा पहुंचने पर पुराने मछली घर तिराहे और पीएचक्यू तिराहे से खटलापुरा रोड पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

यातायात पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इन वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें और असुविधा से बचें। सिटी बसों के रूट भी प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए यात्रा की योजना पहले से बना लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story