Fake documents: ग्वालियर में कैसे बना कुत्ते का आधार कार्ड? कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

ग्वालियर में कैसे बना कुत्ते का आधार कार्ड? कलेक्टर ने जांच के आदेश
X

ग्वालियर में कैसे बना कुत्ते का आधार कार्ड? कलेक्टर ने जांच के आदेश  

मध्य प्रदेश के डबरा में एक कुत्ते के नाम का फर्जी आधार कार्ड वायरल हुआ है। प्रशासन ने जांच के बाद इसे फर्जी करार दिया है और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर।

Aadhar Card Fake Gwalior : मध्य प्रदेश के डबरा शहर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां टॉमी नामक कुत्ते का आधार कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कार्ड में टॉमी (कुत्ते) की तस्वीर भी लगी है। मालिक के तौर पर सिमरिया ताल (ग्वालियर) निवासी कैलाश जायसवाल का नाम दर्ज है।

सोशल मीडिया पर आधार कार्ड वायरल होते ही हड़कंप मच गया। लोग तरह तरह के कमेंट्स करने लगे। जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेत हुए जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला कि कार्ड पर लगी तस्वीर तो असली है, लेकिन आधार नंबर फर्जी है।

क्या है आधार नंबर की सच्चाई?

फ्री प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, आधार कॉर्ड में दर्ज नंबर फर्जी है। असल में यह एक एक मोबाइल नंबर (7000105158) है। जिसके आगे-पीछे शून्य जोड़कर आधार नंबर जैसा दिखाया गया है।

कुत्ते के आधार कार्ड पर क्या बोला परिवार?

कैलाश जायसवाल पेशे से किसान हैं। उन्होंने बताया कि दो साल पहले तक उनके पास टॉमी नामक पालतू कुत्ता था, लेकिन यह आधार कार्ड कैसे बना? इस बात से वह भी अनजान हैं।

प्रशासन को बेटे पर अंदेशा

प्रशासन को अंदेशा है कि कैलाश के बेटे की यह रहकत हो सकती है। जबकि, कैलाश ने बताया कि उनके 25 वर्षीय बेटे की कुछ समय पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। फिलहाल, प्रशासन की टीमें और जानकारी जुटा रही हैं।

प्रशासन ने क्या कहा?

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आधार कार्ड पूरी तरह फर्ज़ी है। आधिकारिक पोर्टल पर इसका सत्यापन कराया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मामले की गहन जांच करें। साथ ही दस्तावेज़ में हेराफेरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

फेक डॉक्युमेंट्स पर उठ रहे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर फर्जी दस्तावेज़ कितनी आसानी से वायरल हो जाते हैं और उन्हें कैसे रोका जाए। प्रशासन इस दिशा में सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story