डॉक्टर्स डे 2025: जुनून, सेवा और नवाचार की मिसाल बने भोपाल के डॉक्टर; पढ़ें 3 प्रेरणादायक कहानियां

Doctors Day 2025, Bhopal doctors stories, inspiring doctors, Dr Priyamvada Kurveti, Dr IK Chugh, Dr Anshul Rai
X

डॉक्टर्स डे 2025: जुनून, सेवा और नवाचार की मिसाल बने भोपाल के डॉक्टर 

Doctors Day 2025: भोपाल के समर्पित डॉक्टरों ने मरीजों की सेवा और चिकित्सा नवाचारों से रच दिया इतिहास। जानिए डॉक्टर प्रियंवदा, डॉक्टर चुघ और डॉक्टर अंशुल राय की प्रेरणादायक कहानियाँ।

Doctors Day 2025: डॉक्टर्स डे हर साल 1 जुलाई को भारत के महान चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर भोपाल के ऐसे डॉक्टर्स से रूबरू कराते हैं, जिन्होंने न सिर्फ चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं, बल्कि अपने जुनून से समाज में बदलाव की मिसाल भी पेश की है। हरिभूमि आपके लिए लाया है ऐसे तीन डॉक्टरों की कहानी, जिनका काम प्रेरणादायक है।

डॉ. प्रियंवदा कुर्वेती: फॉरेंसिक की महिला योद्धा
गांधी मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक मेडिसिन की सह-प्राध्यापक डॉ. प्रियंवदा कुर्वेती दुर्लभ चिकित्सा क्षेत्र की विशेषज्ञ हैं। उनका कार्यक्षेत्र शव परीक्षण, यौन अपराधों, आयु निर्धारण और कोर्ट में साक्ष्य देने तक फैला है। एक मामले में पुलिस महिला का शव लेकर आईं, लेकिन जांच में वह शव पुरुष का निकला। ऐसे ही कई मामलों में डॉ. प्रियंवदा की सूझबूझ और विशेषज्ञता ने न्याय को नई दिशा दी है। ऑनर किलिंग जैसे संवेदनशील मामलों में भी उन्होंने बेहतरीन कार्य किया।

डॉ. आईके चुघ ने बदल दी JP अस्पताल की तस्वीर
वरिष्ठ सर्जन डॉ. आईके चुघ ने अपने करियर की शुरुआत 1979 में मंदसौर से की। वे जेपी अस्पताल भोपाल में 2004 से 2019 तक सिविल सर्जन रहे और उन्होंने अस्पताल में कई नवाचार किए। डॉ. आईके चुघ ने जेपी हॉस्पिटल में डिजिटल एक्स-रे और सोनोग्राफी की सुविधा शुरू की। महिला प्रसूति और शिशु रोग विभाग की स्थापना कराई। मिल्क बैंक और मॉड्यूलर OT (HDU) की शुरुआत की। उनके कार्यकाल में ही अस्पताल को "कायाकल्प अवार्ड" मिला। डॉ. चुघ का पूरा करियर गरीबों और असहायों की सेवा को समर्पित रहा।

डॉ. अंशुल राय ने तैयार किया पहला ‘गम मसाज ब्रश
एम्स भोपाल के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. अंशुल राय ने नीम की लकड़ी और लौकी के लुफ्फा से एक अनोखा गम मसाज ब्रश तैयार किया है। यह दुनिया का पहला ब्रश है, जो सिर्फ मसूड़ों की देखभाल के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें कोई प्लास्टिक नहीं है। यह पूरी तरह प्राकृतिक और सस्ता है। यह ब्रश मसूड़ों की सूजन, खून बहना और बदबू जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करेगा। जल्द ही इसे मार्केट में लॉन्च किए जाने की तैयारी है।

GMC भोपाल में डॉक्टर्स को सम्मान
भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में 1 जुलाई को ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया जाना है। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वे इस दौरान पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, न्यूरोसर्जन डॉ. वायआर यादव सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों को सम्मानित करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story