Diwali 2025: ट्रेनों में भारी वेटिंग, मंगलदीप एक्सप्रेस में 130 तो रेवांचल में 100 से ज्यादा, अब स्पेशल और तत्काल टिकट ही सहारा

chhath-puja-special-trains-time-list
X

Chhath puja special trains

दीपावली 2025 के लिए भोपाल से दिल्ली, मुंबई, रीवा, रायपुर, ग्वालियर और अन्य रूट्स पर लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग 130 से ऊपर पहुंच चुकी है। रेलवे जल्द ही स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, लेकिन कंफर्म टिकट पाने के लिए तत्काल का सहारा ही विकल्प है।

कपिल देव श्रीवास्तव, भोपाल। दीपावली 2025 आने में अभी 16 दिन बाकी हैं, लेकिन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट का आंकड़ा यात्रियों की चिंता बढ़ा रहा है। भोपाल से दिल्ली, मुंबई, रायपुर, पटना, प्रयागराज, रीवा और ग्वालियर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 100 से ज्यादा हो चुकी है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दीपावली और छठ पूजा के समय वेटिंग का आंकड़ा 200 तक पहुंच सकता है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से भोपाल सहित देशभर में हजारों स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना है।

तत्काल टिकट ही बनेगा सहारा

तत्काल टिकट इस बार भी लोगों की उम्मीद रहेगा। हालांकि इसके लिए यात्रियों को घंटों लाइन में लगना पड़ेगा और फिर भी कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होगा।

नई व्यवस्था के तहत 1 अक्टूबर से यात्री अपना आधार नंबर IRCTC से लिंक कराकर 15 मिनट पहले टिकट बुक कर सकते हैं।

4 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक की ट्रेनों की स्थिति

भोपाल से मुंबई

  • कामायनी एक्सप्रेस: स्लीपर 93 वेटिंग | एसी 56 वेटिंग
  • पंजाब मेल: स्लीपर 78 वेटिंग | एसी 33 वेटिंग

भोपाल से दिल्ली

  • मंगलदीप एक्सप्रेस: स्लीपर 130 वेटिंग | एसी 67 वेटिंग
  • श्रीधाम एक्सप्रेस: स्लीपर 88 वेटिंग | एसी 31 वेटिंग

भोपाल से नागपुर

  • केरला एक्सप्रेस: स्लीपर 78 वेटिंग | एसी 43 वेटिंग
  • भोपाल से जबलपुर
  • श्रीधाम सुपरफास्ट: स्लीपर 47 वेटिंग | एसी 10 वेटिंग
  • नर्मदा एक्सप्रेस: स्लीपर 38 वेटिंग | एसी 16 वेटिंग

भोपाल से ग्वालियर

  • जबलपुर-नई दिल्ली सुपर: स्लीपर 45 वेटिंग | एसी 19 वेटिंग
  • केरल एक्सप्रेस: स्लीपर 98 वेटिंग | एसी 63 वेटिंग
  • झेलम एक्सप्रेस: स्लीपर 69 वेटिंग | एसी 30 वेटिंग

भोपाल से रीवा

  • रेवांचल एक्सप्रेस: स्लीपर 100 वेटिंग | एसी 45 वेटिंग

भोपाल से वाराणसी

  • कामायनी एक्सप्रेस: स्लीपर 34 वेटिंग | एसी 17 वेटिंग
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story