Dindori Road Accident: डिंडौरी में बाइक-पिकअप की भिड़ंत; दो भाइयों की मौत

भीषण हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
MP News: डिंडोरी जिले में देर रात जबलपुर–अमरकंटक नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। महावीर टोला के पास बेकाबू हुई बाइक तेज रफ्तार पिकअप से टकरा गई, जिससे बाइक मौके पर ही आग की लपटों में घिर गई और पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस भीषण टक्कर में दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस टीम रात में ही मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे दोनों भाई
मृतक के पिता विष्णु कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के छिंद गांव निवासी महेंद्र विश्वकर्मा और विपिन विश्वकर्मा अपने मामा के बेटे दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा की शादी का कार्ड बांटकर गाड़ासरई से लौट रहे थे। दोनों चचेरे भाई थे और रिश्ते में मामा-बुआ के लड़के बताए गए। उनके भाई दुर्गेश की शादी 30 नवंबर को होनी है, लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक घटना हो गई।
जोरदार टक्कर में उड़ गए बाइक के परखच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना उस समय हुई जब पिकअप वाहन (MP 52 GA 0983) डिंडोरी से गाड़ासरई की ओर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही बाइक (MP 52 ME 2005) अचानक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार से पिकअप में जा घुसी। टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों युवक दूर जाकर गिर पड़े और बाइक में आग लग गई। कुछ ही सेकेंड में आग ने बाइक को पूरी तरह खाक कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
मृतकों के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर 112 की टीम और विवेचक पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।
डिंडोरी में हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है, क्योंकि दोनों युवक जल्द होने वाली शादी की खुशी बांटकर लौट रहे थे लेकिन घर उनकी खुशियों की जगह मातम छा गया।
