सनकुआं धाम: दतिया में मामुलिया विसर्जन के दौरान सिंध नदी में डूबीं 6 बच्चियां, एक लापता

दतिया हादसा, सिंध नदी डूबने की घटना, सनकुआं धाम, मामुलिया विसर्जन, सेवढ़ा समाचार,
X

दतिया: सेवढ़ा के सनकुआं धाम पर स्नान करते वक्त 6 बच्चियां डूबीं। 

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में मामुलिया विसर्जन के दौरान सिंध नदी में 6 बच्चियां डूबीं। 5 को सुरक्षित निकाला। एक लापता। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। पढ़े पूरी खबर

Sankuan Dham Incident: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रविवार (21 सितंबर) सुबह बड़ा हादसा हो गया। सेवढ़ा स्थित प्रसिद्ध सनकुआं धाम में मामुलिया विसर्जन के दौरान 6 बच्चियां सिंध नदी में डूब गईं। स्थानीय लोगों ने पांच को सुरक्षित निकाल लिया है, लेकिन 9 वर्षीय सिमरन अब तक लापता है।

सनकुआं धाम की यह घटना सुबह 8:30 से 9 बजे के बीच उस समय हुई, जब खटीक परिवार की कुछ बच्चियां मामुलिया विसर्जन के लिए घाट पर पहुंची थीं।

डूबने वाली बच्चियों की जानकारी

  • सिमरन पिता गौरीशंकर खटीक, 9 वर्ष
  • करिश्मा पिता संजीव खटीक, 19 वर्ष
  • चंदू पिता अरुण खटीक, 16 वर्ष
  • संस्कार पिता ज्ञान खटीक, 9 वर्ष
  • देव पिता ज्ञान खटीक, 7 वर्ष
  • कंचन पिता दयाल खटीक, 11 वर्ष

रेस्क्यू में लापरवाही, नहीं चला स्टीमर

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घाट पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। आपदा प्रबंधन टीम के दो सदस्य मौजूद थे, लेकिन वहां रखे स्टीमर में पेट्रोल ही नहीं था। जिस कारण वह काफी देर तक प्रयास करते रहे, स्टीमर स्टार्ट ही नहीं हो पाया। प्रशासनिक टीम जब तक मौके पर पहुंची, काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीण हंगामा करने लगे। घटना के 3 घंटे बाद पहुंचे अफसरों तो उनका गुस्सा और बढ़ गया।

बार-बार हादसे, नहीं सुधरा प्रशासन

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सनकुआं धाम में पिछले तीन महीनों के दौरान छह से अधिक हादसे हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं किए। बरसात के मौसम में हर साल यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन न तो गोताखोरों की व्यवस्था है और न ही पर्याप्त बचाव उपकरण उपलब्ध हैं।

ASP बोले-SDRF और गोताखोर तैनात

एएसपी सुनील शिवहरे ने बताया कि लापता बच्ची की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों के साथ SDRF की टीम को तैनात किया गया है। नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। पांच बच्चियों को बाहर निकाल लिया गया है। छठवीं की तलाश जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story