रेत माफिया ने किया हमला: लाठी-डंडों और कट्टे से फायरिंग; एक की मौत, दो घायल

मध्यप्रदेश के दतिया जिले में रेत माफिया का आतंक एक बार फिर खुलकर सामने आया है। सरसई थाना क्षेत्र के मुस्तरा गांव में देर रात रेत निकासी को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। रेत कंपनी शिवा कॉर्पोरेशन की चेक पोस्ट पर माफिया ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान लाठी-डंडों से मारपीट की गई और कट्टे से फायरिंग भी की गई। हमले में एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बिना रॉयल्टी रेत निकालने की कोशिश बनी हिंसा की वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुस्तरा गांव में शिवा कॉर्पोरेशन को रेत खनन का ठेका मिला हुआ है। कंपनी द्वारा लगाए गए चेक पोस्ट पर रॉयल्टी की जांच की जाती है। आरोप है कि रेत माफिया रात के अंधेरे में बिना रॉयल्टी चुकाए ट्रैक्टर से रेत निकालना चाहता था।
जब कंपनी के कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें रोका, तो बात बिगड़ गई। देखते ही देखते माफिया ने हमला बोल दिया और चेक पोस्ट पर मौजूद लोगों को निशाना बनाया।
फायरिंग में एक की मौत, दो की हालत गंभीर
हमले के दौरान की गई फायरिंग और मारपीट में एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस, तलाश जारी
सूचना मिलते ही सरसई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात आरोपियों सहित कुल तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
एडीएसपी दतिया सुनील शिवहरे ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
