दतिया में सेना का ड्रोन क्रैश: तकनीकी खराबी के चलते पेड़ से टकराया, नयाखेड़ा गांव मची अफरा-तफरी

Army drone crashes in Datia
Army drone crashes in Datia : मध्य प्रदेश में दतिया जिले के बसई थाना क्षेत्र स्थित नयाखेड़ा गांव में बुधवार (28 मई) दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सेना का ड्रोन अचानक नीम के पेड़ से टकराकर नीचे गिर गया। इस घटना में किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई, लेकिन गांव में देर शाम तक कौतूहल का माहौल बना रहा।
बबीना फायरिंग रेंज से उड़ा था ड्रोन
थाना प्रभारी सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि ड्रोन उत्तरप्रदेश के झांसी जिले की बबीना फायरिंग रेंज से उड़ाया गया था। परीक्षण के दौरान ड्रोन की क्षमता जांचने के लिए 20 किलो आटे की बोरी लादी गई थी, लेकिन तकनीकी खराबी आ जाने से ड्रोन नियंत्रण से बाहर हो गया और पेड़ से टकराकर नयाखेड़ा गांव में गिर गया।
मौके पर पहुंचे सेना की टीम
नयाखेड़ा गांव में ड्रोन गिरने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सच्चिदानंद शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ड्रोन की घेराबंदी कर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद सेना को सूचना दी गई। जिसके बाद सेना की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और ड्रोन को वापस ले गई।
गांव में भीड़ और वायरल होते वीडियो
ड्रोन के गिरने की खबर जंगल में आग की तरह फैली। गांववाले मौके पर जमा हो गए और मोबाइल कैमरों से फोटो और वीडियो लेने लगे। कई लोगों ने घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे यह समाचार तेजी से वायरल हो गया। बाद में सेना और पुलिस ने भीड़ को हटाया और ड्रोन को वहां से ले जाया गया।
सौभाग्य से नहीं हुआ कोई नुकसान
इस दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ, जिसे पुलिस और सेना ने राहत की बात बताई। हालांकि, इस घटना ने स्थानीय निवासियों में सुरक्षा और तकनीकी परीक्षणों को लेकर जिज्ञासा और चिंता दोनों को जन्म दिया है।
