दमोह में दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइकों की आपस में हुई जोरदार भिड़ंत, 3 घायल, एक की हालत गंभीर

Road accident
X

Damoh Road Accident प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। नोहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 17 मिल के पास दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। नोहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 17 मिल के पास दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर-दूर जा गिरे।

मृतकों की पहचान बिज्जू अहिरवार और जीतेंद्र साहू के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही नोहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल दमोह ले जाया गया।

घायलों में दामोदर अहिरवार की हालत सबसे ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया है। वहीं, अन्य दो घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर कौशिकी राजपूत ने बताया कि तीनों घायलों को तत्काल भर्ती किया गया था। एक की स्थिति नाजुक होने के कारण उसे रेफर किया गया है, जबकि बाकी दो खतरे से बाहर हैं।

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना मानी जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर घटना की विस्तृत जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story