मीट दुकान पर विवाद: दमोह में कार से कुचलकर हत्या, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

दमोह में कार से कुचलकर हत्या, मंदिर के सामने मीट बेचने पर विवाद
Damoh Car Crush murder : मध्य प्रदेश के दमोह में युवक की हत्या के बाद तनाव का महौल है। हिंदू संगठनों के लोग सुबह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार (11 जुलाई) रात यहां अकील नाम के आरोपी ने राकेश रैकवार (40) की कार से कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर उसकी कार (MP20 CF 4322) तो जब्त कर ली, लेकिन अकील फरार है। विवाद मंदिर के सामने मीट बिक्री के विरोध का बताया जा रहा है।
भाई बबलू के मुताबिक, राकेश शाम को चिकन खरीदते गया था, तभी आरोपी अकील के पिता से उसकी कहासुनी हो गई। रात करीब 9 बजे को राकेश जब मां का इलाज कराने जा रहा था, तभी अकील खान ने अजमेरी गार्डन के पास राकेश की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे मां बेटे जमीन पर गिर गए। आरोपी कार रिवर्स कर राकेश को बार-बार कुचला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मां ने बताई आंखों देखी
वारदात के दौरान राकेश की मां नन्ही बाई मौके पर मौजूद थीं। बताया कि बेटे के साथ मैं इलाज कराने जा रही थी, लेकिन आरोपी ने पहले बाइक को टक्कर मारी फिर जानबूझकर उसे कुचलता रहा। मैं दौड़कर दूसरे बेटे को बुलाने गई, वहां से लौटकर आई तो बेटा खून से लथपथ पड़ा था। आरोपी जा चुका था।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सीएसपी एचआर पांडेय ने बताया कि परिजनों के बयान और घटनास्थल की जांच में हत्या की बात सामने आई है। केस दर्ज कर आरोपी अकील खान की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी तलाशे जा रहे हैं।
गैस एजेंसी में काम करता है अकील खान
पुलिस के मुताबिक, मृतक राकेश का परिवार और आरोपी अकील एक ही मोहल्ले में रहते हैं। राकेश मछली पकड़ने का काम करता था। जिससे उसके परिवार का भरण पोषण होता है। जबकि, अकील खान गैस एजेंसी में काम करता है।
