पूर्व कांग्रेस विधायक डग्गीराजा गिरफ्तार: एमपी-एमएलए कोर्ट में होगी पेशी, जानें पूरा मामला

एमपी-एमएलए कोर्ट में होगी पेशी, जानें पूरा मामला
X
MP News: कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा को यादव समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

MP News : कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा को यादव समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी शिवपुरी जिले से की गई, जिसके बाद उन्हें ग्वालियर स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया। गिरफ्तारी से पहले चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा, "मेरी एक गोली से छह-छह यादव मरेंगे" इस बयान ने पूरे समाज में उबाल ला दिया।

इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात

वीडियो सामने आने के बाद यादव समाज के करीब 35 लोग संबंधित थाने पहुंचे और चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। साथ ही, वीडियो की एक पेन ड्राइव भी पुलिस को सौंपी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद चंदेरी और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस विवादास्पद बयान ने सिर्फ यादव समाज ही नहीं, बल्कि लोधी और ठाकुर समुदाय के बीच भी गहमागहमी पैदा कर दी है।

वीडियो जारी कर मांगी माफी

हालांकि विवाद के बाद चौहान ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी और सफाई दी कि यह शब्द उनके नहीं थे और "बातचीत के दौरान गलती से निकल गए"। उन्होंने कहा कि यादव समाज हमेशा उनका समर्थन करता रहा है और उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। मगर यादव समाज ने उनकी माफी को सिरे से खारिज कर दिया।

प्रदर्शन की चेतावनी

15 मई को यादव समाज ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है। समाज की मांग है कि सामान्य धाराओं को हटाकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की बयानबाज़ी को भविष्य में रोका जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story