Cyber Fraud: फर्जी ऐप से 9.91 लाख की ठगी; मंदसौर से 2 आरोपी गिरफ्तार

फर्जी ऐप से 9.91 लाख की ठगी; मंदसौर से 2 आरोपी गिरफ्तार
X
शेयर मार्केट में तेजी से पैसा कमाने का सपना दिखाकर ठग किस तरह लोगों को शिकार बना रहे हैं, इसका एक और मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है।

शेयर मार्केट में तेजी से पैसा कमाने का सपना दिखाकर ठग किस तरह लोगों को शिकार बना रहे हैं, इसका एक और मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। यहां फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए करीब 9 लाख 91 हजार रुपये की साइबर ठगी की गई। इस मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने मंदसौर जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ित को शेयर बाजार में निवेश पर भारी मुनाफे का झांसा दिया। इसके लिए उन्होंने M-Stock नाम के फर्जी ऐप और लिंक का इस्तेमाल किया। शुरुआत में मुनाफा दिखाकर भरोसा जीतने के बाद पीड़ित से अलग-अलग किस्तों में बड़ी रकम ट्रांसफर करवा ली गई।

अगस्त 2024 में दर्ज हुई थी शिकायत

मिसरोद इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने 4 अगस्त 2024 को भोपाल साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उन्होंने लालच में आकर आरोपियों द्वारा बताए गए बैंक खातों में कुल 9,91,900 रुपये जमा कर दिए। बाद में जब रकम वापस नहीं मिली और संपर्क टूट गया, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

तकनीकी जांच के बाद आरोपी दबोचे गए

भोपाल साइबर क्राइम टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी विश्लेषण और डिजिटल ट्रेल के आधार पर जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस टीम ने मंदसौर से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड भी जब्त किए गए हैं।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह अकेले दो लोगों तक सीमित नहीं हो सकता। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश भी तेज कर दी गई है। साइबर सेल ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन निवेश से पहले ऐप और लिंक की पूरी जांच करें और लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई किसी अनजान प्लेटफॉर्म पर न लगाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story