Creators Summit 2025: भोपाल में जुटे टॉप डिजिटल क्रिएटर्स; जानिए Viral Video बनाने के 5 टिप्स

क्रिएटर्स समिट 2025 : भोपाल में जुटे टॉप डिजिटल क्रिएटर्स, बताई बारीकियां
X

क्रिएटर्स समिट 2025 : भोपाल में जुटे टॉप डिजिटल क्रिएटर्स, बताई बारीकियां

भोपाल में हुए क्रिएटर्स समिट 2025 में देशभर के टॉप डिजिटल क्रिएटर्स ने कंटेंट क्रिएशन, AI, मार्केटिंग और वीडियो वायरल करने की बारीकियां साझा कीं। पढ़िए पूरी खबर।

Bhopal Creators Summit 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल डिजिटल इंडिया के रंग में रंगी नजर आई। रविवार को हुई 'क्रिएटर्स समिट 2025' में देशभर के 1000 से ज्यादा नामचीन डिजिटल क्रिएटर्स, ब्रांड्स और कल्चर आइकन्स शामिल हुए। इस भव्य समिट में कंटेंट क्रिएशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), वीडियो प्रोडक्शन और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

डांस, म्यूजिक और कॉमेडी से सजी शाम

क्रिएटर्स समिट सिर्फ नॉलेज ही नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट का भी पावरहाउस बना। लाइव डांस परफॉर्मेंस, संगीतमय कार्यक्रम और स्टैंड-अप कॉमेडी ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। समिट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए 30 मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा।


फेमस कंटेंट क्रिएटर रौनक आनंद ने बताया कि वीडियो वायरल करना कोई जादू नहीं, बल्कि रणनीति है। इस दौर में हर कोई वीडियो बना रहा है, लेकिन फर्क तब पड़ता है, जब आपके कंटेंट में दम हो। उन्होंने 5 ऐसे ज़रूरी टिप्स दिए, जो हर डिजिटल क्रिएटर को जानना चाहिए।

शुरुआत में दें स्ट्रॉन्ग हुक: पहले 3 सेकंड में ध्यान खींचें।

  • समस्या को रिलेवेंट और साफ़ बताएं। ताकि, ऑडियंस को लगे कि ये वीडियो उनके लिए है।
  • वीडियो की क्वालिटी और एडिटिंग दमदार रखें। क्योंकि प्रेजेंटेशन मायने रखता है।
  • AI और ट्रेंडिंग टूल्स का करें स्मार्ट यूज़ करें। इससे समय और मेहनत दोनों बचाएं।
  • कॉल टू एक्शन न भूलें : व्यूअर्स को कमेंट, शेयर या सब्सक्राइब के लिए प्रेरित करें।

क्रिएटर्स को दिए गए ये जरूरी स्किल्स

इस समिट में युवाओं को डिजिटल ग्रोथ के लिए कई ज़रूरी स्किल्स सिखाई गईं। उन्हें AI प्रॉम्प्टिंग और टूल्स की ट्रेनिंग, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की तकनीकें, सोशल मीडिया मार्केटिंग और एनालिटिक्स, स्टोरी टेलिंग और शॉर्ट फिल्म मेकिंग के अलावा वायरल वीडियो बनाने के ट्रिक्स बताए गए।


जानें 4 कांटेंट क्रिएटर्स की सक्सेस स्टोरी

तरुण केडिया: कैग रिपोर्ट से जुड़ी रील ने बढ़ाए फॉलोअर्स

  • पेज नेम: तरुण कुमार केडिया
  • फॉलोअर्स: 638 K
  • कंटेंट टॉपिक: सोशल, पॉलिटिकल
  • सक्सेस मंत्र: काफी रिसर्च के बाद बनाएं रील, AI की लें मदद
  • सक्सेस स्टोरी: सोशल, पोलिटिकल टॉपिक्स पर रील्स बनाने वाले तरुण के 638 के फॉलोअर्स हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ में डिग्री लेने वाले तरुण ने कहा, शुरू में तो सिर्फ एक लाख फॉलोअर्स थे, लेकिन इसके बाद पांच-छह महीने में सीधे पांच लाख फॉलोअर्स बढ़े, क्योंकि जियो कंपनी के बिल मिसिंग की एक कैग रिपोर्ट पर मेरी रील काफी वायरल हुई, जिसे अब करोड़ों में व्यूज मिल चुके हैं।

जोई: टीम मेम्बर्स के साथ कंसिस्टेंसी जरूरी

  • पेज नेम: जोईएसस्टूडियो, लाइफ, बट सिनेमैटिक
  • फॉलोअर्स: 143 K
  • सक्सेस मंत्र: सक्सेसफुल होने के लिए कंसिसटेंट होना जरुरी
  • सक्सेस स्टोरी: लाइफ बट सिनेमैटिक टैगलाइन कहने वाली जोई कहती हैं कि मेरी रील्स में सिनेमैटिक इफेक्ट ज्यादा नजर आता हैं। मैं कई सालों से रील्स बना रही थी, लेकिन पिछले दो सालों में मेरे फॉलोअर्स काफी बढ़े हैं क्योंकि मैं अपने काम के प्रति कंसिसटेंट रही। मेरे टीम में मेरे मैनेजर के अलावा तीन ओर मेम्बर हैं जो एडिटिंग और वीडियोग्राफी का काम करते हैं।

प्रभात पोद्दार: मेंटल स्ट्रेस से गुजरा, नौकरी छोड़ी, बने रोल मॉडल

  • पेज नेम: अटल प्रभात
  • फॉलोअर्स: 483 K
  • टॉपिक: मेंटल हेल्थ, बिजनेस, बुक्स, मूवी सहित सात पेज
  • सक्सेस मंत्र: देखने के लिए अच्छी रील न मिल पाए तो खुद रील बनाएं...
  • सक्सेस स्टोरी: बैंक में जॉब के दौरान मेंटल स्ट्रेस से गुजरा, नौकरी छोड़ी फिर स्ट्रेस रिलीज के लिए रील ढूंढी नहीं मिली तो खुद रील बनाना शुरु किया, वो भी बिना एडिटिंग के रील बनाता और ऐसे ही अपलोड भी करता और ऐसा करते हुए चंद सालों मेरे फॉलोअर्स बढ़ने लगे, आज मेरे सात पेज हैं, सभी पर 400 के से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अपनी रील्स में मेंटल स्ट्रेस से निजात पाने को करता ज्यादा हाईलाइट।

अंश और वंश: एजुकेशन लोन नहीं मिला तो बनाने लगे रील

  • पेज नेम: कार्टालूसिया
  • फॉलोअर्स: 82.7 के
  • सक्सेस मंत्र: लाइफ में कभी भी हार न मानो, हर हार के आगे एक जीत छिपी है
  • सक्सेस स्टोरी: कार्टालूसिया पेज बनाने वाले दो भाईयों की जोड़ी अंश और वंश का कहना हैं कि इंजीनियरिंग कर रहा था, लेकिन माता पिता इतना पैसा नहीं दे पाते तो लगा कि पढ़ाई छोड़ खुद का कुछ करूं, इसलिए रील बनानी शुरु की। शुरुआत में लाइफ स्टाइल, फेशन पर बनाई रील्स अब बड़े बड़े ब्रांड जैसे रॉयल एनफील्ड बाइक, ओप्पो, वीवो राजस्थान टूरिज्म, अबू धाबी, श्रीलंका टूरिज्म के लिए काम करता हूं। हाउस आफ मसाबा, सैमसंग के लिए मेरी रील्स वयूअर्स को काफी पसंद आती हैं।

रिपोर्ट: मधुरिमा राजपाल
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story