एमपी में कोरोना ने दी दस्तक: 24 घंटे में चार नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Corona Virus: इंदौर में कोरोना वायरस एक बार फिर धीरे-धीरे पाँव पसारता दिख रहा है। पिछले 24 घंटों में चार नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से दो मरीज इंदौर के हैं और बाकी दो उज्जैन व सूरत से संबंधित हैं।
इंदौर में मिले 2 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, उज्जैन की एक 45 वर्षीय महिला और सूरत की एक 7 वर्षीय बच्ची की जांच इंदौर में की गई, जिसमें दोनों पॉजिटिव पाई गईं। महिला को अन्य गंभीर बीमारियाँ भी हैं और वह फिलहाल उज्जैन के एक अस्पताल में भर्ती है। वहीं, बच्ची के परिजन उसे इलाज के लिए इंदौर लाए थे, जहाँ कोरोना संक्रमण का पता चला।
सीएमएचओ डॉ. बी.एस. सेत्या ने बताया कि ये दोनों केस इंदौर के आंकड़ों में नहीं जोड़े जाएंगे, क्योंकि मरीज स्थानीय नहीं हैं। फिर भी इनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है ताकि संक्रमण की चेन को रोका जा सके।
बता दें, शुक्रवार को इंदौर में जिन दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उनमें से एक हाल ही में केरल से लौटा था। अब तक उसके संपर्क में आए 22 लोगों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से एक को हल्का बुखार है, जबकि बाकी को निगरानी में रखा गया है। दोनों मरीज होम आइसोलेशन में हैं और इनके सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।
बढ रहा संक्रमण
चिंता की बात यह है कि संक्रमण का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता नजर आ रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि सावधानी ही सबसे बड़ा इलाज है। ऐसे में मास्क पहनना, भीड़ से बचना और हाथों की साफ-सफाई को नजरअंदाज न करें।
