कर्नल सोफिया पर बयान देकर बुरे फंसे मंत्री विजय शाह: बीजेपी नाराज, जेपी नड्डा ने MP संगठन से मांगी रिपोर्ट; कांग्रेस ने की बर्खास्तगी की मांग

बीजेपी नाराज, जेपी नड्डा ने MP संगठन से मांगी रिपोर्ट;  कांग्रेस ने की बर्खास्तगी की मांग
X
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर बुरे फंस गए हैं। इस मामले पर भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने संज्ञान लिया है। विजय शाह ने बयान को लेकर माफी भी मांगी है।

MP News : मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर महू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान देकर बुरे फंस गए हैं। इस मामले पर भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने एमपी संगठन से रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद नाराज पार्टी आलाकमान ने शाह को आनन-फानन में प्रदेश मुख्यालय तलब कर लिया।

विवादित बयान पर बवाल मचने के बाद मंत्री विजय शाह ने बयान को लेकर माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान को लेकर माफी मांगता हूं। कोई समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी मेरे बयान से आहत हुए हैं, तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं। विजय शाह ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी मेरी बहन हैं। मेरा परिवार भी सैनिक परिवार, उन्होंने भी देश के लिए कुर्बानी दी है।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूव प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने इस पर कड़ी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह बयान देश की बेटियों के साथ सेना का भी अपमान है। इससे भाजपा की महिलाओं के प्रति सोच उजागर हो होती है। खबर है कि भाजपा ने भी मंत्री के बयान पर संज्ञान लिया है और उन्हें तलब कर फटकार लगाई है। उधर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर मंत्री शाह को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है।

क्या भाजपा मंत्री के बयान से सहमत: पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा कि सार्वजनिक मंच से दिए गए बयान में विजय शाह ने कर्नल सोफिया को ‘आतंकवादियों की बहन’ कह कर न केवल उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई, बल्कि भारतीय सेना और देश की उन सभी बेटियों का अपमान किया है जो राष्ट्र सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार रहती हैं। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक निराशाजनक है डॉ. मुख्यमंत्री मोहन यादव और भारतीय जनता पार्टी की खामोशी। न तो कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया, न ही मंत्री को बर्खास्त करने की कोई कार्रवाई। यह चुप्पी साफ दर्शाती है कि क्या सरकार इस बयान से सहमत है? पटवारी ने मांग की कि मुख्यमंत्री तुरंत विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। भाजपा को भी सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

भाजपा का चरित्र महिला विरोधी: कमलनाथ
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री द्वारा ऑपरेशंस सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अत्यंत अपमानजनक और आपत्तिजनक बयान देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह के बयानों से एक बार फिर साबित होता है कि भाजपा का चरित्र महिला विरोधी है। यह न सिर्फ एक महिला सैनिक अधिकारी का अपमान है, बल्कि भारतीय सेना को अपमानित करने की कोशिश की गई है। इस मामले में तुरंत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

अरुण यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा सवाल
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं क्या भारत की बेटी और हमारी सेना की गौरव सोफिया कुरैशी आतंकियों की बहन है तो भारतीय सेना में कैसे? मंत्री विजय शाह ने राष्ट्रधर्म निभाने वाली भारतीय बेटी और हमारी सेना के शौर्य को अपमानित कर देश हमारी मां, बहनों के प्रति अपनी घृणित सोच का इजहार किया है। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि ऐसे देशद्रोह के समकक्ष विचारों वाले विवादास्पद मंत्री को उनके घर की और रुखसत करें। भाजपा को भी यह स्पष्ट करना चाहिए कि एक निर्वाचित सरकार के मंत्री के इस तरह के बयान से वह कितना इत्तेफाक रखती है?

विजय शाह ने भाषण में क्या कहा?
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें विजय शाह यह कहते सुने जा सकते हैं कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, हमने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story