विदिशा को बड़ी सौगात: CM मोहन यादव आज 39.80 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन

विदिशा जिले की आदर्श ग्राम पंचायत कागपुर आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बड़े कार्यक्रम की गवाह बनेगी। शुक्रवार को सीएम यादव यहां 39.80 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं के पूरा होने से पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं और मजबूत आधारभूत ढांचा मिलेगा।
मुख्यमंत्री शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए भी बड़ी सौगात लेकर आए हैं। वे 34.05 करोड़ रुपये से प्रस्तावित 135 नए सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही कागपुर (कनारी) से विदिशा–अशोकनगर मार्ग के निर्माण का भी शिलान्यास किया जाएगा। कागपुर में 5.75 करोड़ रुपये की लागत से बने आधुनिक हाट बाजार का लोकार्पण भी कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।
सीएम यादव कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरित करेंगे। इनमें सीसीएल ऋण, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, पांच वर्षीय मध्यकालीन योजना के ऋण, मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना, मैत्री योजना, गौ संवर्धन योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा, कस्टम हायरिंग, कृषि अधोसंरचना ऋण, लाड़ली लक्ष्मी, पीएम मातृ वंदना, स्वामित्व योजना और पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र और सहायता प्रदान की जाएगी।
कागपुर में होने वाला यह कार्यक्रम गांव के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों में इन परियोजनाओं को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और वे उम्मीद कर रहे हैं कि इससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
