Satna News: 650 बेड अस्पताल से लेकर एयर स्ट्रिप विस्तार तक, सीएम मोहन यादव ने सतना को दी कई बड़ी सौगातें

CM Mohan Yadav MP infrastructure projects
X
Satna News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना में अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राज्यीय बस अड्डे का लोकार्पण किया। 650 बेड अस्पताल, एयर स्ट्रिप विस्तार और 650 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की घोषणा की।

Satna News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले एमपी भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशती वर्ष को विकास और जनकल्याण के संकल्प के साथ मना रहा है। अटल जी के आदर्शों से प्रेरित होकर प्रदेश में रियल एस्टेट और अधोसंरचना क्षेत्र का व्यापक विस्तार हो रहा है। राज्य सरकार स्वयं को केवल शासन व्यवस्था नहीं, बल्कि एक परिवार मानती है और इसी भावना से प्रदेश के प्रत्येक घर को परिवार समझकर फैसले लिए जा रहे हैं। इन निर्णयों में अंत्योदय से लेकर ग्रामोदय तक का समावेश है।

सीएम मोहन यादव शनिवार को सतना के आईएसबीटी परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 31 करोड़ रुपये की लागत से बने नए अंतर्राज्यीय बस अड्डे का लोकार्पण किया और इसे “अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राज्यीय बस अड्डा” नाम देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की तैयारी पूरी है और नए वर्ष से सरकारी बस सेवाएं शुरू की जाएंगी। “सुगम लोक परिवहन सेवा” के अंतर्गत गांव-गांव तक किफायती बस सुविधा और शहरों में आधुनिक लग्जरी बसों का संचालन किया जाएगा।

सतना में उतरेंगे जेट विमान

सीएम ने सतना के हवाई संपर्क को सशक्त बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि यहां की एयर स्ट्रिप की लंबाई बढ़ाकर 1800 मीटर की जाएगी, जिससे जेट विमान उतर सकेंगे। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि बरगी नहर परियोजना का पूर्ण लाभ सतना जिले को मिलेगा, जिससे डेढ़ लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को स्थायी सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी।

12 विकास कार्यों का किया लोकार्पण

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 652 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें आधुनिक आईएसबीटी, धवारी क्रिकेट स्टेडियम के नवीनीकरण का लोकार्पण और 650 बिस्तरों वाले नए अस्पताल भवन का भूमिपूजन शामिल है। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं सतना के विकास को नई गति देंगी।

एमपी को मिली नई पहचान

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सप्ताह प्रदेश के लिए ऐतिहासिक रहा है। अलग-अलग जिलों में मेडिकल कॉलेज, औद्योगिक निवेश, मेट्रो सेवा और विकास शिखर सम्मेलन के माध्यम से मध्यप्रदेश को नई पहचान मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि सतना और चित्रकूट भगवान श्रीराम की कर्मभूमि रहे हैं, इसलिए सरकार चित्रकूट को एक भव्य और दिव्य धार्मिक धाम के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story