CM Mohan Yadav Rewa Visit: रीवा दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भैरवनाथ मंदिर का करेंगे लोकार्पण

रीवा दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भैरवनाथ मंदिर का करेंगे लोकार्पण
X
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शनिवार) एक दिवसीय दौरे पर रीवा पहुंच रहे हैं। अपने प्रवास के दौरान वे दोपहर करीब 1 बजे गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शनिवार) एक दिवसीय दौरे पर रीवा पहुंच रहे हैं। अपने प्रवास के दौरान वे दोपहर करीब 1 बजे गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां मुख्यमंत्री 1 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार किए गए भैरवनाथ मंदिर का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे क्षेत्र को 17 करोड़ 13 लाख रुपए से अधिक की लागत से बने चार अन्य विकास कार्यों की भी सौगात देंगे।

10वीं शताब्दी की दुर्लभ प्रतिमा, अब दो मंजिला मंदिर में स्थापित

गुढ़ के पास ग्राम खामडीह में स्थित भैरव बाबा की विशाल और प्राचीन प्रतिमा अपनी दुर्लभ शयन मुद्रा के लिए जानी जाती है। स्थापत्य कला के जानकारों के अनुसार, यह प्रतिमा लगभग 10वीं शताब्दी की मानी जाती है। वर्षों तक यह ऐतिहासिक प्रतिमा खुले आसमान के नीचे रही, लेकिन अब शासन की एलएडी योजना के तहत इसके चारों ओर करीब 1.80 करोड़ रुपए की लागत से दो मंजिला मंदिर का निर्माण कराया गया है। यह मंदिर न केवल ऐतिहासिक महत्व रखता है, बल्कि हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र भी है।

पूजा-अर्चना के बाद जनसभा को करेंगे संबोधित

कार्यक्रम का आयोजन भैरवनाथ मंदिर परिसर में ही किया जाएगा। मुख्यमंत्री सबसे पहले मंदिर पहुंचकर भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे और ध्वज चढ़ाएंगे। इसके बाद वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे।

ये जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद

इस समारोह में कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रहेगी। इनमें रीवा सांसद जनार्दन मिश्र, गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी, मनगवां विधायक नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल और पूर्व महापौर व भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता शामिल होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story