मुख्यमंत्री मोहन यादव परासिया पहुंचे: कफ सिरप हादसे में मृत बच्चों के परिजनों से मिले, मदद का दिया भरोसा

CM Mohan Yadav Chhindwara Parasia cough syrup deaths
X

कफ सिरप हादसे में मृत बच्चों के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादव

छिंदवाड़ा जिले के परासिया में कफ सिरप के सेवन से हुई मासूम बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर सोमवार को परासिया पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले के परासिया में कफ सिरप पीने से हुई मासूम बच्चों की असामयिक मौतों पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सोमवार को खुद प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर सीधे परासिया पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों के घर जाकर उन्हें सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ''यह सिर्फ आपकी नहीं, मेरी और हम सबकी पीड़ा है। आपके बच्चों का दुख मेरा भी है। राज्य सरकार हर कदम पर आपके साथ है।'' उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उच्चस्तरीय जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।


मुख्यमंत्री ने न्यूटन नगर परिषद, ग्राम बेलगांव, दीघावानी, उमरेठ, बड़कुही, सेठिया और इकलेहरा में जाकर प्रभावित खान, डेहरिया, यदुवंशी, सोनी, ठाकरे, पिपरे और उईके परिवारों से मुलाकात की। भावुक माहौल में कई परिजन रो पड़े। मुख्यमंत्री ने सभी को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में हर प्रकार की सहायता मुहैया कराएगी।


मोहन यादव ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तमिलनाडु की फैक्ट्री की दवाइयों पर प्रतिबंध लगाया है और तीन अधिकारियों (शोभित कोष्टा, शरद जैन, गौरव शर्मा) को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। साथ ही फूड एंड ड्रग कंट्रोलर को भी स्थानांतरित किया गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्यवाही जारी है और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को कड़े निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रभावित परिवारों को न्याय और हर संभव मदद मिलेगी।

इस दौरान छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह और शेषराव यादव भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story