मीना समाज सम्मेलन में बोले CM मोहन यादव: कहा-“तेरहवीं पर फिजूल खर्च क्यों?”, बेटे की शादी का दिया उदाहरण

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को भोपाल में आयोजित मीना समाज सम्मेलन में शामिल हुए। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश मीना समाज सेवा संगठन द्वारा आयोजित किया गया था। सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया और 16 प्रतिभाशाली बच्चों को मंच से बधाई दी। इस अवसर पर सीएम ने समाज से जुड़े कई सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों पर खुलकर बात की।
मीना समाज को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भगवान विष्णु के अवतारों में सबसे पहला अवतार भगवान मिनेश का माना जाता है और भगवान ने सबसे पहले मीना समाज का चयन किया। उन्होंने कहा कि मीना समाज मेहनतकश समाज है, जहां निराशा के लिए कोई स्थान नहीं है। यह समाज हर क्षेत्र में मेहनत के दम पर आगे बढ़ा है और आगे भी बढ़ता रहेगा।
सीएम ने समाज की कुरीतियों पर भी बात की और फिजूलखर्ची से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी के निधन के बाद तेरहवीं जैसे आयोजनों पर अनावश्यक खर्च करने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने अपने परिवार का उदाहरण देते हुए कहा कि जब उनके माता-पिता का निधन हुआ, तब उन्होंने कोई दिखावा नहीं किया, सिर्फ ब्राह्मण भोज कराया। उन्होंने समाज से सादगी अपनाने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने बेटे की शादी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने बच्चे के विवाह में भी कोई दिखावटी खर्च नहीं किया। उन्होंने सामूहिक विवाह के माध्यम से अपने बेटे की शादी करवाई। उनका कहना था कि सामाजिक आयोजनों में सादगी अपनाकर समाज की एक सकारात्मक मिसाल पेश की जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने धार्मिक उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण ने कालिया नाग के फन पर भी मुस्कुराकर विजय प्राप्त की थी, इसलिए हर परिस्थिति में व्यक्ति को मुस्कुराते रहना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी उल्लेख किया और कहा कि एक गरीब परिवार से निकलकर प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी आज देश का नेतृत्व कर रहे हैं।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से राज्य में नदी जोड़ो अभियान की शुरुआत हुई है। इसके साथ ही उन्होंने पशुपालन और डेयरी व्यवसाय को बढ़ावा देने की बात कही, जिससे किसानों और दूध उत्पादकों की आय में वृद्धि हो सके। मुख्यमंत्री ने मंच से भरोसा दिलाया कि मीना समाज के विकास और सहयोग के लिए राज्य सरकार हमेशा आगे रहेगी।
