Good News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी विदिशा जिले को 258 करोड़ की विकास सौगात, भावांतर योजना की भी घोषणा

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को विदिशा जिले के कुरवाई क्षेत्र में आयोजित भव्य कार्यक्रम में भाग लेते हुए जिले के लिए 258 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने 92 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 46 नए कार्यों का भूमिपूजन किया और 165 करोड़ रुपये के 34 पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें हिनौता बांध परियोजना, जिसकी लागत 7 करोड़ 36 लाख रुपये है, भी शामिल रही।
सीएम ने कार्यक्रम में भावांतर योजना की घोषणा करते हुए कहा कि किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए यह योजना कारगर साबित होगी। सोयाबीन की फसल पर किसानों को प्रति क्विंटल ₹5328 की दर से भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा, जिसमें अंतर की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में 15 दिनों के भीतर ट्रांसफर की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का हर वर्ग विकास की मुख्यधारा में शामिल हो। “हम योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं ताकि कोई भी वंचित न रह जाए। गरीब कल्याण और किसानों की भलाई हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
कुरवाई को मिली नई सौगातें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुरवाई व आसपास के क्षेत्रों में 258 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणाएं की है।
- नगर परिषद कुरवाई को ₹2 करोड़
- कुरवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बिस्तरों में अपग्रेड किया जाएगा
- पठारी में नया महाविद्यालय खोला जाएगा
- बेतवा नदी पर घाट निर्माण और सौंदर्यीकरण
- नीलकंठेश्वर कॉरिडोर के लिए सभी आवश्यक कार्य किए जाएंगे
- लटेरी व ग्यारसपुर में सांदीपनि स्कूल और क्रिटिकल केयर अस्पताल की स्थापना
- जनपद पंचायत भवन निर्माण पर ₹10 करोड़ का निवेश
किसानों के लिए संवेदनशील सरकार: CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि विदिशा जिले में हाल ही में खराब हुई फसलों का सर्वे कराया जाएगा और प्रभावित किसानों को राहत राशि, बीमा और सरकारी योजनाओं का लाभ शीघ्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों को सिंचाई जल की कोई कमी नहीं होगी। केन-बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से सिंचाई व उद्योगों को पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
लाड़ली बहनों के लिए भाई दूज पर विशेष उपहार
सीएम ने लाड़ली बहना योजना के तहत एक नई घोषणा करते हुए कहा कि दीपावली के बाद भाई दूज पर लाड़ली बहनों को ₹1500 की विशेष राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए स्कूटी, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें, साइकिलें, छात्रवृत्तियां और आवासीय सुविधाएं दी जा रही हैं। सांदीपनि स्कूलों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है।
स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा और सड़क सुरक्षा पर बल
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वदेशी मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग राष्ट्र की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की सहायता के लिए राहवीर योजना के तहत ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। गंभीर मरीजों के लिए एयरलिफ्ट सुविधा भी चालू की गई है।
जन संवाद और हितलाभ वितरण
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रबुद्धजन संवाद के जरिए नागरिकों से सीधा संवाद किया और ग्राम विकास से जुड़ी सुझावों पर चर्चा की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को नियुक्ति-पत्र, गाइडलाइन्स, और वित्तीय लाभ भी प्रदान किए। साथ ही रोड-शो में भाग लेकर आम जनता से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया।
सीएम द्वारा की गई घोषणाएं
क्षेत्र | घोषणाएं |
कृषि | भावांतर योजना लागू, सोयाबीन पर 5328 रुपये प्रति क्विंटल |
स्वास्थ्य | कुरवाई CHC को 50 बिस्तरों में अपग्रेड, क्रिटिकल केयर अस्पताल |
शिक्षा | पठारी में नया महाविद्यालय, लटेरी व ग्यारसपुर में सांदीपनि स्कूल |
महिला कल्याण | भाई दूज पर लाड़ली बहना को ₹1500 |
इंफ्रास्ट्रक्चर | बेतवा नदी पर घाट, पंचायत भवन निर्माण, रोड और घाट निर्माण |
उद्योग | बीना रिफाइनरी सह उत्पादों के लिए औद्योगिक क्षेत्र का विकास |
