किसानों को तोहफा: अब सोलर पंप पर मिलेगी 90% सब्सिडी, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार सुबह अपने भोपाल स्थित निवास पर आयोजित किसान सम्मेलन में प्रदेशभर से आए ढाई हजार से अधिक किसानों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की समृद्धि को लक्ष्य बनाकर योजनाएं तैयार की हैं, ताकि हर खेत में खुशहाली आ सके।
कार्यक्रम में सीएम ने बताया कि अब सोलर पंप पर किसानों को 90 फीसदी तक की सब्सिडी मिलेगी। पहले किसानों को 40% राशि देनी पड़ती थी, लेकिन अब उन्हें केवल 10% देना होगा। उन्होंने कहा कि “पांच हार्स पावर के सोलर पंप पर किसान को सिर्फ ₹7,500 देने होंगे, जबकि सरकार ₹51,000 की सब्सिडी देगी।” इस कदम से किसान न केवल सिंचाई कर सकेंगे बल्कि घर की बिजली जरूरत भी सोलर से पूरी कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री यादव ने यह भी घोषणा की कि जिन किसानों के पास अभी तीन हार्स पावर का कनेक्शन है, वे केवल 10% राशि देकर पांच हार्स पावर तक अपग्रेड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल दो लाख अस्थायी और तीन लाख स्थायी सिंचाई पंप कनेक्शन हैं, और सरकार की परियोजनाओं से सिंचाई रकबा अब 52 लाख हेक्टेयर तक पहुंच चुका है।
LIVE: मुख्यमंत्री निवास, भोपाल में सोयाबीन पर भावांतर भुगतान के उपलक्ष्य में आयोजित 'किसान आभार सम्मेलन' में सहभागिता
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 18, 2025
https://t.co/6flsUQRMbP
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स और भावांतर योजना को सशक्त बना रही है। टमाटर, प्याज और अन्य फसलों को बर्बाद होने से बचाने के लिए स्थायी समाधान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “सोयाबीन में भाव के अंतर की राशि सरकार देगी और भाईदूज पर किसानों को 250 रुपए अतिरिक्त बोनस भी दिया जाएगा।”
कार्यक्रम का माहौल तब भावुक हो गया जब कृष्ण और बलराम की वेशभूषा में आए बच्चों को देखकर सीएम मोहन यादव ने उन्हें ₹5-5 हजार देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “भाजपा ने किसान के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया, जबकि कांग्रेस ने ऐसा कभी नहीं किया।”
