MP News: खजुराहो पहुंचे सीएम मोहन यादव, दो दिन सरकार के कामकाज की करेंगे समीक्षा

खजुराहो पहुंचे सीएम मोहन यादव, दो दिन सरकार के कामकाज की करेंगे समीक्षा
X
सीएम मोहन यादव । 
CM मोहन यादव दो दिवसीय दौरे पर खजुराहो में हैं। वह रविवार देर रात खजुराहो पहुंचे, जहां वे आज और कल रुककर कई विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करेंगे।

(एपी सिंह) भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार देर रात खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री का यह दौरा दो दिनों के लिए निर्धारित है, जिसमें वे कई महत्वपूर्ण बैठकों और विभागीय समीक्षाओं में शामिल होंगे। आज सोमवार 8 दिसंबर से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम राज्य की प्रशासनिक कार्यप्रणाली और विभागों की प्रगति की गहन समीक्षा पर केंद्रित है। मुख्यमंत्री मोहन यादव का स्वागत सोमवार सुबह करने के लिए मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और विधायकों का एक समूह मौजूद था।

कैबिनेट के मंत्रियों ने किया स्वागत

स्वागत करने वालों में राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, वन और पर्यावरण मंत्री दिलीप अहिरवार, छतरपुर विधायक ललिता यादव, राजनगर विधायक अरविंद पटारिया, सागर संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी, डीआईजी विजय खत्री, कलेक्टर पार्थ जायसवाल और पुलिस अधीक्षक अगम जैन सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल थे। इन सभी लोगों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर अभिवादन किया।

आज कर रहे इन विभागों के कार्यों की समीक्षा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, एमएसएमई, राजस्व विभाग, नगरीय विकास एवं आवास, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, जनजातीय कार्य विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग और खनिज विभाग के कामकाज की सूक्ष्मता के साथ समीक्षा उन्होंने इन विभागों की योजनाओं, कार्यों और वर्तमान प्रगति का आकलन किया, ताकि आगे की दिशा तय की जा सके।

PWD और PHE की समीक्षा कल करेंगे

सीएम डॉ. यादव कल यानी मंगलवार को भी खजुराहो में ही रहेंगे। मंगलवार को वह लोक निर्माण विभाग (PWD) और सार्वजनिक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वे CCIP (मुख्यमंत्री समग्र अधोसंरचना विकास योजना) की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। बैठक में राज्य की आधारभूत संरचना से जुड़े अहम निर्णय लिए जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री का यह दो दिवसीय खजुराहो दौरा राज्य प्रशासन की गति, विभागीय कामकाज की गुणवत्ता और विकास कार्यों की प्रगति को समझने तथा इन्हें और बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story