MP को निवेश का हब बनाने की कवायद तेज: CM डॉ. मोहन यादव आज हैदराबाद में उद्योगपतियों से करेंगे संवाद

CM डॉ. मोहन यादव आज हैदराबाद में उद्योगपतियों से करेंगे संवाद
X

 सीएम डॉ. मोहन यादव 

मध्यप्रदेश में बड़े औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज हैदराबाद में दक्षिण भारत के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे।

मध्यप्रदेश में बड़े औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज हैदराबाद में दक्षिण भारत के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे। “इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश” सत्र उद्योग जगत के लिए एक ऐसा मंच बनने जा रहा है, जहां प्रदेश की नीतियों, निवेश के अवसरों और मजबूत औद्योगिक ढांचे पर विस्तृत चर्चा होगी।

ऊर्जा सेक्टर में बड़े निवेश की उम्मीद

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सबसे पहले ग्रीनको मुख्यालय का दौरा करेंगे। ग्रीनको समूह के टॉप लीडर्स के साथ होने वाली मीटिंग में ऊर्जा क्षेत्र में संभावित सहयोग, बड़े प्रोजेक्ट्स और हाई-स्केल इन्वेस्टमेंट पर गहन चर्चा होगी। इस बैठक को रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में MP के लिए बड़ी संभावना माना जा रहा है।

वन-टू-वन मीटिंग: IT, ESDM, बायोटेक और MSME सेक्टर पर फोकस

ग्रीनको दौरे के बाद द लीला होटल में मुख्यमंत्री उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे। इनमें शामिल होंगे:

आईटी

आईटीआईएस

ईएसडीएम

बायोटेक

मैन्युफैक्चरिंग

एमएसएमई सेक्टर

इन बैठकों में निवेश विस्तार, नई इकाइयों की स्थापना और बड़े प्रोजेक्ट्स को तेज़ी देने पर बातचीत की जाएगी।

बायोटेक सेक्टर पर विशेष राउंड टेबल

सत्र के दौरान एक विशेष बायोटेक राउंड टेबल मीटिंग भी होगी। इसमें अनुसंधान–आधारित और नवाचार–चालित उद्योगों को मध्यप्रदेश में कैसे बढ़ावा दिया जा रहा है, इस पर व्यापक चर्चा होगी। MP में बन रही इनोवेशन-फ्रेंडली इकोसिस्टम को उद्योग जगत के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।

MP की इंडस्ट्री-फ्रेंडली नीतियों का प्रेजेंटेशन भी होगा

मुख्यमंत्री के साथ उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह भी निवेशकों को प्रेजेंटेशन देंगे। इसमें बताया जाएगा:

  1. प्रदेश की उद्योग–हितैषी नीतियां
  2. विकसित औद्योगिक कॉरिडोर
  3. सेक्टर-आधारित क्लस्टर्स
  4. विकसित औद्योगिक अधोसंरचना
  5. निवेश प्रक्रियाओं को सरल बनाने के प्रयास

उद्योग जगत के प्रतिनिधि भी MP को लेकर अपने अनुभव और अपेक्षाएं साझा करेंगे।

MP में नए मेगा निवेश की राह खुलने के संकेत

CM मोहन यादव के नेतृत्व में यह पूरा कार्यक्रम मध्यप्रदेश को निवेश के विश्वसनीय और तेजी से उभरते गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

दिनभर होने वाली इन चर्चाओं से नए मेगा प्रोजेक्ट्स, दीर्घकालिक औद्योगिक साझेदारियां, रोजगार सृजन, हाई-वैल्यू सेक्टर्स में निवेश जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story